Logo
Forehead Blackness: माथे का कालापन कई कारणों से हो सकते हैं। स्किन का पुराना टोन दोबारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं।

Forehead Blackness: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने की चाहत हर किसी की होती है। कई बार माथे पर कालापन आने लगता है, इससे न सिर्फ फेस ब्यूटी में कमी आती है, लेकिन कई बार ये स्किन डिजीज का भी संकेत हो सकता है। स्किन टैनिंग की वजह से भी माथा काला हो सकता है। आप अगर इस तरह की परेशानी का सामना करें तो कुछ स्किन केयर टिप्स आजमा सकते हैं। इनकी मदद से माथे का कालापन कम किया जा सकता है। 

माथे का कालापन कई कारणों से हो सकता है जैसे कि धूप, प्रदूषण या फिर हार्मोनल बदलाव। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप माथे का कालापन दूर कर सकते हैं।

माथे का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय
दूध और हल्दी: दूध में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगाएं। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को साफ करते हैं और दूध त्वचा को नमी देता है।
नींबू और शहद: नींबू का रस और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को गोरा करता है और शहद त्वचा को पोषण देता है।

इसे भी पढ़ें: Beetroot Face Pack: चेहरे का पुराना ग्लो लौटा देगा चुकंदर का फेस पैक, 5 तरीकों से करें तैयार; बढ़ जाएगी खूबसूरती

टमाटर और दही: टमाटर को पीसकर उसमें दही मिला लें। टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को टैनिंग से बचाता है और दही त्वचा को शांत करता है।
आलू: कच्चे आलू को कद्दूकस करके माथे पर लगाएं। आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को गोरा करते हैं।
ओट्स: ओट्स को पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगाएं। ओट्स एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
बेसन और हल्दी: बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। बेसन त्वचा को साफ करता है और हल्दी त्वचा को गोरा करती है।

इन नुस्खों को इस्तेमाल करने के तरीके

सफाई: सबसे पहले माथे को साफ पानी से धो लें।
पेस्ट लगाएं: उपरोक्त में से कोई भी पेस्ट बनाकर माथे पर लगाएं।
सूखने दें: इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
धो लें: फिर ठंडे पानी से धो लें।
मॉइश्चराइज़र: अंत में मॉइश्चराइज़रर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, 5 बातों का रखें ख्याल; चेहरा देख सब होंगे दंग

कुछ अतिरिक्त टिप्स

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें: धूप में निकलने से पहले हमेशा सनस्क्रीन लगाएं।
पानी पिएं: पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
स्वस्थ आहार लें: फल और सब्जियां खूब खाएं।
तनाव कम करें: तनाव भी त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487