Upper Lips Hair Remove : महिलाओं के अपर लिप्स पर अनचाहे बाल आने की वजह से उनकी खूबसूरती कम हो जाती है। इसे हटाने के लिए कुछ महिलाएं तो हर 15 दिन में पार्लर के चक्कर लगाती हैं या फिर हेयर रिमूवल बाजार से लाकर इन बालों को निकालती हैं। जिसकी वजह से वक्त और पैसे दोनों खर्च होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं...कुछ ऐसे उपाय, जिन्हें अपनाकर आप घर पर ही अपर लिप्स के बालों से छुटकारा पा सकती हैं। 

शक्कर और नींबू का पेस्ट

  • एक चम्मच शुगर लें और उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • सूखने पर इसे हल्के हाथ से रगड़ते हुए हटा लें।    

बेसन और हल्दी का इस्तेमाल 

  • एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें।
  • सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटा दें।

शहद और नींबू का मिश्रण

  • एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं।
  • इसे अपर लिप्स पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
  • इसके बाद हल्के गीले कपड़े से इसे साफ कर लें।

घरेलू वैक्स

अगर आप थोड़ा अधिक प्रभावी तरीका चाहती हैं, तो घर पर ही वैक्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए शुक्कर, पानी और नींबू का उपयोग करें। इसे तैयार करके, आप घर पर ही सुरक्षित और किफायती वैक्स कर सकती हैं।

  • 2 चम्मच शुगर, 1 चम्मच पानी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर गर्म करें।
  • जब यह गाढ़ा हो जाए, तो इसे ठंडा होने दें और फिर इसे अपर लिप्स पर लगाएं।
  • कपड़े की पट्टी से इसे बालों के साथ खींचकर हटा लें।