Fashion Tips : साड़ी हर महिला पर खूबसूरत लगती है। लेकिन बदलते मौसम के साथ साड़ी को मॉडर्न लुक देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, ठंड के मौसम में साड़ी के साथ श्रग पहनने का चलन काफी पॉपुलर हो रहा है। यह न केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपके पूरे लुक को भी नया बनाता है। आइए जानते हैं साड़ी के साथ श्रग पहनने के तीन ऐसे स्टाइल, जो आपको देंगे एकदम नया लुक।

लॉन्ग श्रग के साथ रॉयल लुक

अगर आप किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो लॉन्ग श्रग को अपनी साड़ी के साथ कैरी करें। यह स्टाइल आपको एक रॉयल और एलीगेंट लुक देगा। लॉन्ग श्रग में आप नेट, सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं, जो आपकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच करे।

कैसे स्टाइल करें

  • साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप करें और उसके साथ कंट्रास्ट या मैचिंग रंग का लॉन्ग श्रग पहनें।
  • श्रग पर एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क हो तो यह आपके लुक को और खास बना देगा।
  • एसेसरीज के रूप में बड़े झुमके और हाई हील्स पहनें। 
लॉन्ग श्रग के साथ रॉयल लुक 

इसे भी पढ़े: Fashion Tips : शॉल और वेस्टर्न आउटफिट्स का फ्यूजन, ठंड के दिनों में परफेक्ट लुक पाने के टिप्स

क्रॉप श्रग के साथ स्मार्ट कैजुअल लुक

क्रॉप श्रग का ट्रेंड इन दिनों खूब देखा जा रहा है। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो मॉडर्न और कैजुअल लुक चाहती हैं। यह लुक कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए बिल्कुल सही है।

कैसे स्टाइल करें

  • साड़ी को प्लीटेड स्टाइल में पहनें और क्रॉप श्रग को ब्लाउज की जगह इस्तेमाल करें।
  • श्रग का रंग और डिजाइन आपकी साड़ी के साथ मेल खाना चाहिए।
  • कम एसेसरीज के साथ मिनिमल मेकअप करें और एक स्टाइलिश क्लच कैरी करें। 
क्रॉप श्रग के साथ स्मार्ट कैजुअल लुक

केप स्टाइल श्रग के साथ फ्यूजन लुक

फ्यूजन लुक के लिए केप स्टाइल श्रग सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह स्टाइल आपको एकदम यूनिक और ट्रेंडी दिखाएगा। खासकर अगर आप किसी मॉडर्न इवेंट में जा रही हैं तो यह लुक परफेक्ट रहेगा।

कैसे स्टाइल करें

  • अपनी साड़ी को मॉडर्न तरीके से ड्रेप करें, जैसे बेल्ट स्टाइल या धोती स्टाइल होता है
  • इसके ऊपर शिफॉन या नेट का केप स्टाइल श्रग पहनें।
  • स्टेटमेंट नेकलेस या चंकी इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा करें। 
केप स्टाइल श्रग के साथ फ्यूजन लुक