Skin Care Tips: चाहे सर्दी हो या गर्मी, हमें किसी भी मौसम में अपनी त्वचा देखभाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि जब किसी भी मौसम में आप अपनी स्किन का देखभाल करते है तो आपकी त्वचा बेहद मुलायम चमकदार नजर आती है। इसलिए आजकल बदलते मौसम के साथ, बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली की वजह से हमें अपनी रूटीन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और हमेशा एक रूटीन को फॉलो करना चाहिए। वहीं इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप घर के रसोई में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते है। इससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा और बिना पैसे खर्च हुए आपकी त्वचा बेहद खूबसूरत-मुलायम भी दिख सकती है। तो आइए जानते है इसके कुछ घरेलू उपाय...
स्किन पर दूध और शहद के लाभ
कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आप इसका इस्तेमाल शहद के साथ करेंगे तो यह त्वचा को अधिक हाइड्रेटेड रखेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन ए होता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो रोम छिद्रों को बंद करते हैं और त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। तो आप इन दोनों चीजों को एक साथ त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद और दूध का इस तरीके से करें इस्तेमाल
- इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच दूध लेना है।
- फिर इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं।
- आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।
- इसे अच्छे से मिलाएं और थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
ऐसे लगाएं फेस पर टोनर
- चेहरे पर टोनर लगाने का तरीका
- यह है कि इसे लगाने के लिए एक कॉटन पैड लें।
- फिर इसे इसमें डुबाकर चेहरे पर लगाएं।
- इसके बाद पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें।
- अब आपको इसे 10 मिनट तक लगा रहने देना है।
- फिर चेहरे को पानी से धो लें।
- इससे आपकी त्वचा एकदम साफ़ हो जाएगी और इसे आप रोज इस्तेमाल कर सकते है।
- इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपकी त्वचा बहुत तैलीय है तो इसे अपने चेहरे पर न लगाएं।
- इसका प्रयोग दिन में ही करें।
(नोट: किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लें जरूर लें)