Holi Getaway Sale: होली पर IndiGo का धमाका ऑफर, मात्र 1,199 रुपए में हवाई सफर करने का मौका

IndiGo Holi Getaway Sale: fares start from Rs 1199
X
IndiGo Holi Getaway Sale
IndiGo Holi Getaway Sale: इंडिगो घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपए से और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,199 रुपए से शुरू होने वाले किफायती किराए की पेशकश कर रहा है।

IndiGo Holi Getaway Sale: अगर आप होली पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इंडिगो आपके लिए जबरदस्त सेल लेकर आया है। इस सेल में सस्ता हवाई सफर करने का मौका दिया जा रहा है। इस स्पेशल सेल के तहत, इंडिगो घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपए से और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,199 रुपए से शुरू होने वाले किफायती किराए की पेशकश कर रहा है।

सेल की अवधि और यात्रा की तारीखें
यह सेल 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए है। इसके लिए बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 10 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है।

ऐड-ऑन सेवाओं पर स्पेशल छूट
इस सेल के दौरान, इंडिगो निम्नलिखित ऐड-ऑन सेवाओं पर भी आकर्षक छूट प्रदान कर रहा है।

  • प्री-पेड अतिरिक्त सामान: घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15Kg, 20 किग्रा, और 30Kg अतिरिक्त सामान पर 20% तक की छूट।
  • सीट चयन: अपनी पसंदीदा सीट चुनने पर 35% तक की छूट।
  • प्री-बुक्ड फूड: पहले से बुक किए गए भोजन पर 10% की छूट।

बुकिंग कैसे करें?
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, आप इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट (goIndiGo.in) या मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। ध्यान दें कि यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story