Ganesh Chaturthi 2024 Outfits Ideas: गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है और हर तरफ इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। महिलाएं और लड़कियां भी इस खास मौके के लिए अपने आउटफिट को लेकर चिंतित हैं कि क्या पहनें। ऐसे में अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर कुछ नया लुक कैरी करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ इंडो-वेस्टर्न आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप वियर कर सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी वर्क टॉप एंड स्कर्ट
फेस्टिव सीजन पर पहनने के लिए इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क टॉप एंड स्कर्ट बेस्ट ऑप्शन होता। ये आउटफिट भी आपको एक रॉयल लुक देने में मदद करेगा। इस आउफिट के साथ आ चोकर वाली ज्वैलरी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप मोजरी पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े- Ganesh Chaturthi 2024: भोग में गणेश चतुर्थी पर चढ़ाएं 7 तरह के मोदक, भगवान भी होंगे खुश, जानें बनाने की रेसिपी
शर्ट एंड बांधनी स्कर्ट
गणेश चतुर्थी पर शर्ट और बांधनी स्कर्ट भी आपको न्यू लुक देने में मदद करेगा। यह फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है। इस तरह के आउट फिट में आप काफी कंर्फटेबल महसूस करेंगी। इसके साथ आप सिंपल चोकर और फुटवियर में हिल्स या जूती भी वियर कर सकती हैं।
टॉप एंड स्कर्ट जैकेट सेट
टॉप एंड स्कर्ट जैकेट सेट गणेश चतुर्थी के लिए काफी बेस्ट है। इस तरह का आउटफिट आप खूब जेचेगा। इसके साथ आप सिंपल मेकअप और बालों को ओपन रखकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके अलावा फुटवियर हिल्स पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े- Paan Modak: सिर्फ10 मिनट में बनाएं बप्पा के भोग के लिए टेस्टी पान मोदक; नोट करें Recipe
फ्लोरल एम्ब्रायडरी गाउन
गणेश चतुर्थी पर अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं कि आप इस तरह के फ्लोरल एम्ब्रायडरी गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही अपने लुक और स्टाइलिश बनाने के लिए आप स्लिवर ज्वलैरी वियर कर सकती हैं। इसके अलावा फुटवियर में आप हाई हिल्स, मोजरी या जूती भी कैरी कर सकती हैं।