IRCTC Kerala Package: दक्षिण भारत का ये राज्य घूमने-फिरने के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। केरल की गिनती देश के सुंदर राज्यों में की जाती है। साथ ही केरल को भगवान का देश भी कहा जाता है। बैकवाटर्स, बीच, हाउसबोट्स, चाय के बड़े-बड़े बागान यहां घूमने की फेमस जगहों में से एक है। यूं तो केरल जाने का बेस्ट टाइम सर्दी और बारिश का होता है लेकिन मई जून में भी आप यहां का इन्जॉय कर सकते हैं। पर्यटकों की डिमाड को देखते हुए IRCTC ने अमेजिंग केरल का पैकेज निकाला है।
केरल का 4 रात और 5 दिन का पैकेज
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 27 मई से शुरू हो चुका है और 27 सितंबर तक चलेगा। इस पैकेज की सबसे अच्छी बात ये है कि आप 27 सिंतबर तक आप किसी भी दिन के लिए इस पैकेज को बुक कर सकेंगे। पैकेज कुल 4 रात और 5 दिन का है। ये पैकेज कोच्चि से शुरू होगा।
इन जगह को करें इक्स्प्लोर
केरल के इस पैकेज में अलेप्पी, कोच्चि, मुन्नार घूम सकेंगे। इस पैकेज को बाय रोड कवर किया जाएगा, जिसमें आपक एसी वाली गाड़ी से सफर करेंगे। पैकेज में आप 2 रातें मुन्नार में रहेंगे,1 रात कुमारकोम/अलेप्पी और 1 रात कोच्चि में गुजारेंगे, जिसमें होटल का किराया और ब्रेकफास्ट शामिल है। साइट सीन भी इस पैकेज में शामिल है।
ये भी पढ़ें: IRCTC Package: मनाली-शिमला का मजा MP के इस हिल स्टेशन में; आईआरसीटीसी दे रहा 4 दिन घूमने का सस्ता ऑफर
इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। टोल, पार्किंग और पैकेज में शामिल सभी तरह के टैक्स भी इसमें शामिल है।
केरल पैकेज 16 हजार रुपए से शुरू
अगर आप केरल पैकेज को मई महीने के लिए बुक करते हैं तो एक लोगों के लिए 41,200 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों के शेयरिंग करने पर 21,085 और तीन लोगों के लिए 16,430 रुपए है।
वहीं अगर आप आईआरसीटीसी केरल पैकेज को 1 जून से 27 सितंबर के बीच बुक करवाते हैं तो सिंगल बुक करने पर 41,040 रुपए, डबल शेयरिंग में 21,260 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 16,615 रुपए देने होंगे।
नोट: अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।