Logo
IRCTC Tour Package: अगर आप बजट में एक साथ कई जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आप IRCTC का BHARAT GAURAV- WESTERN Delight पैकेज बुक कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको गोवा, उज्जैन और अहमदाबाद घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आईआरसीटीसी समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधा के लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लॉन्च करता है। ऐसे ही रेलवे ने गोवा के लिए जो पैकेज लॉन्च किया है, उसमें एक साथ अहमदाबाद, गोवा, उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा। 

9 रात और 10 दिनों का पैकेज
इस पैकेज का नाम BHARAT GAURAV- WESTERN Delight है। ये ट्रेन टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। इस यात्रा में आपको सिर्फ वेजिटेरियन फूड खाने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 9 जुलाई 2024 तक चलेगी। इस पैकेज की शुरूआत तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के कोचुवेली स्टेशनों से होगी।

बोर्डिंग पॉइंट (Boarding Point)
कोचुवेली-कोल्लम-चेंगन्नूर-कोट्टायम-एर्नाकुलम टाउन-त्रिशूर-ओट्टापलम-पलक्कड़ जंक्शन-पोदनूर जंक्शन-इरोड जंक्शन-सेलम जंक्शन।
डी-बोर्डिंग पॉइंट (De-Boarding Point)
मंगलूरु जंक्शन-कन्नूर-कोझिकोड-शोरानूर जंक्शन-त्रिशूर-एर्नाकुलम टाउन-कोट्टायम-चेंगन्नूर-कोल्लम-कोचुवेली

यहां घूमने का मिलेगा अवसर

  • उज्जैन- महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर
  • अहमदाबाद- साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, अडालज स्टेप वेल, मोढेरा सूर्य मंदिर
  • एकता नगर- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
  • गोवा- मंगेशी मंदिर, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, सी कैथेड्रल, कोलवा बीच

कितनी होगी सीट?
इस पैकेज के जरिए कुल 700 लोग यात्रा कर सकते हैं। जिसमें बजट पैकेज वालों के लिए  400 सीट, Economy पैकेज के लिए  150 सीट और स्टैंडर्ड के लिए 150 सीट होंगे। 

पैकेज में इतने रुपए होंगे खर्च
अगर आप बजट पैकेज बुक करते हैं तो आपको 19,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 17,890 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इकोनॉमी पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,970 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 19,660 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपको 23,600 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 22,020 रुपये खर्च करने होंगे।

नोट:- इस पैकेज को ऑफलाइन बुक करने के लिए आपको इसके दफ्तर में जाना होगा। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा।

5379487