IRCTC Tour Package: एमपी वासियों के लिए काशी-अयोध्या का स्पेशल टूर; रहना-खाना फ्री, जानें Details

IRCTC Tour Package
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: अगर आप अकेले या परिवार के साथ काशी या रामलला के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए सस्ता पैकेज।

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर सामने आई है। इस सस्ते पैकेज का लाभ उठाकर आप कई धार्मिक स्थलों पर यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीसीटी के इस खास पैकेज में श्रद्धालु 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के माध्यम से यात्रा करेंगे।

10 दिनों का धार्मिक टूर प्लान
इस पैकेज के तहत कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ यात्री रामलला दर्शन, पुरी, भव्य काशी यात्रा के साथ ही गया की यात्रा कर सकेंगे। 20 सिंतबर को ट्रेन इंदौर से भव्य यात्रा के लिए निकलेगी। इस पैकेज का नाम रामलला दर्शन के साथ पुरी, गंगासागर, भव्य काशी यात्रा (WZBG26) है। इस यात्रा में कुल 9 रात और 10 दिन लगेंगे।

और भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: दोस्तों के साथ बनाएं Jim Corbett घूमने का प्लान; 10 हजार से कम में होगी यादगार ट्रिप, जानें Details

IRCTC Tour
IRCTC Tour

इन धार्मिक स्थलों का ले पाएंगे आनंद
इंदौर से ट्रेन चलना शुरू करेगी जिसके बाद देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर जाएगी। इस यात्रा के तहत पुरी/गंगासागर/गया/वाराणसी/अयोध्या को कवर किया जाएगा। भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% छूट प्रदान कर रही है जिसके तहत ही ये रियायत दी गई है।

और भी पढ़ें- IRCTC का नया टूर पैकेज: सस्ते में करें नार्थ ईस्ट की सैर; दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करें ट्रिप

इतना देना होगा किराया
इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम किराया 17,200 रुपए है, जिसमें स्लीपर का आपको रेल टिकट मिलेगा। वहीं 3AC के लिए प्रति व्यक्ति किराया बढ़कर 27,750 रुपए और 2AC के लिए किराया 36,500 रुपए है।

नोट: अगर आप भी इस स्पेशल टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 0731-2522200, 9321901866, 9321901865, 8287931723 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story