Janmashtami 2024 Wishes & Quotes: सोमवार 26 अगस्त को पूरा देश जन्माष्टमी का त्योहार मना रहा है। इस खास दिन पर मंदिरों और घरों में भक्त उनके जन्म से पहले ही भजन-कीर्तन करना शुरू कर देते हैं। अक्सर लोग जन्माष्टमी पर उपवास रख कृष्ण कि भक्ति में लीन हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर दोस्तों और मित्रों, रिश्तेदारों को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो इस भक्ति भरी शायरी और शुभकामना संदेशों के जरिए अपने दोस्तों औ रपरिवार के सदस्यों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई जरूर दें।
1. गोद में यशोदा के, खेलें बाल गोपाल,
प्यारे मुख पर बसी है, सारी दुनिया की लालीमाल
गोपियों की मटकी फोड़ें, सबको खूब सताएं,
नटखट कन्हैया की मस्ती, सबके दिल में समाएं।
2. नन्द के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
Happy Janmashtami 2024
3. राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. पग-पग वो चला आएगा,
खुशियां अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा
Happy Janmashtami 2024
5. माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी।
Happy Janmashtami 2024
6. आ गए हैं नन्हे बाल गोपाल प्यारे,
माखन के वो चोर न्यारे,
गोपियों के दिल को जीतेगें।
सबके प्रिय, सबके दुलारे,
Happy Janmashtami 2024
7. मेरे नंदलाला की लीला अद्भुत,
हर किसी को भाती है,
उनकी मुरली की धुन सुनकर।
सबका मन खुशियों से भर जाएं,
Happy Janmashtami 2024
9. हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
10. माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं