Mogra Plantation: मोगरा, जिसे जस्मीन (Jasmine) भी कहा जाता है, अपनी मनमोहक खुशबू और सुंदर सफेद फूलों के कारण भारतीय घरों और बाग-बगिचों में बहुत लोकप्रिय है। गर्मियों के मौसम में यह पौधा तेजी से बढ़ता है और भरपूर फूल देता है। इसकी सुगंध न केवल वातावरण को महकाती है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करती है। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी मोगरे के फूलों का विशेष महत्व होता है।
गर्मी का मौसम मोगरे के पौधे के विकास के लिए उपयुक्त समय होता है क्योंकि यह सूरज की रौशनी और गर्म वातावरण में अच्छे से फलता-फूलता है। सही मिट्टी, नियमित पानी और थोड़ी सी देखभाल से यह पौधा जल्दी बड़ा हो जाता है और अधिक फूल देता है। यदि आप गर्मियों में अपने घर के आंगन या बालकनी को महकाना चाहते हैं, तो मोगरे का पौधा लगाना एक उत्तम विकल्प है।
मोगरे का पौधा उगाने की विधि:
मोगरे का पौधा बीज, कटिंग या नर्सरी से खरीदे गए पौधे के जरिए उगाया जा सकता है। सबसे आसान तरीका है कटिंग से पौधा उगाना। गर्मियों की शुरुआत (मार्च से मई) मोगरे की कटिंग लगाने का उत्तम समय होता है। कटिंग को 6-8 इंच लंबा रखें और इसमें कम से कम दो से तीन गांठें (nodes) हों। इसे नरम, पानी निकालने वाली मिट्टी में लगाएं। गमले में मिट्टी के साथ गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाना फायदेमंद होता है ताकि पानी जमा न हो।
इसे भी पढ़ें: Mango Plantation: रसभरे आम के लिए इस तरह लगाएं मैंगो प्लांट, देखभाल का सही तरीका सीखें, मिलेंगे भरपूर फल
गमला छायादार लेकिन हवादार जगह में रखें और रोज हल्का पानी देते रहें। करीब 15-20 दिनों में जड़ें निकलने लगती हैं और पौधा बढ़ने लगता है। जब पौधा कुछ बड़ा हो जाए, तो इसे धूप में रखा जा सकता है। ध्यान रहे कि पहली बार में तेज धूप न दें, धीरे-धीरे अनुकूल बनाएं।
गर्मी में मोगरे की देखभाल:
गर्मी में पौधे को रोजाना पानी देना ज़रूरी होता है, खासकर जब तापमान 35 डिग्री से ऊपर हो। परंतु ज्यादा पानी भी नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी दें। सप्ताह में एक बार गोबर की खाद या घर की जैविक खाद देना फूलों की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाता है। फूल झड़ने के बाद सूखे फूलों और पीले पत्तों को हटाते रहें, इससे पौधा स्वस्थ बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: Bhindi Plantation: घर के बगीचे में आसानी से उगा सकते हैं भिंडी, इस तरीके से करें प्लांटेशन और देखभाल
मोगरे को सीधी धूप पसंद होती है, पर दोपहर की तेज धूप में बहुत देर न रखें, वरना पत्तियां झुलस सकती हैं। इसके अलावा, समय-समय पर पौधे की कटाई-छंटाई करते रहें ताकि यह घना और फूलदार बना रहे। गर्मियों में कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं।