Kangan Design for Diwali : दिवाली के खास अवसर पर आप साड़ी या सूट जो भी पहनने वाली हैं, उनके साथ अगर कंगन समझ नहीं आ रहे कि किस तरह से मैच करके पहना जाए। क्योंकि अक्सर हम कपड़ों का चयन तो कर लेते हैं। लेकिन कई बार चूड़ियों के साथ सजाने वाले कंगन के बारे में नहीं सोच पाते, ऐसे में इस बार दिवाली पर यदि आप लाल और हरी चूड़ियों के साथ कुछ नये कंगनों की तलाश कर रही हैं। तो ये सुझाव आपके काम आ सकते हैं।
कुंदन के कंगन
कुंदन के कंगन महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं। दिवाली पर अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो कुंदन के कंगनों के बारे में सोच सकती हैं। कुंदन की चमकदार पत्थरों से जड़े कंगन लाल और हरी चूड़ियों के साथ बेहद सुंदर लगते हैं। आप इन्हें साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं और एक पारंपरिक लुक पा सकती हैं।
पर्ल या मोती के कंगन
मोती का डिजाइन हरी या लाल चूड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इस दिवाली पर अगर आप कुछ हल्का और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो पर्ल के कंगन चुन सकती हैं। मोती के सफेद रंग का संयोजन लाल और हरी चूड़ियों के साथ एक क्लासी लुक देता है। ये कंगन साड़ी, सलवार सूट या लहंगे के साथ बेहद आकर्षक लगते हैं।
अलग-अलग रंगों के कंगन
आजकल हाथ के बने हैंडमेड कंगनों का चलन भी बढ़ रहा है। ये कंगन अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं और दिवाली के खास मौके पर पहनने के लिए अनोखे और खास लगते हैं। लाल और हरी चूड़ियों के साथ हाथ के बने कंगनों साड़ी या सूट दोनों पर काफी सुंदर लगने वाला है। इसलिए इस बार कुछ नए डिजाइन के कंगन चुन कर जरूर देखिए।
दिवाली पर अगर आप अपनी पारंपरिक चूड़ियों के साथ कंगनों का सही चयन करती हैं, तो यह न केवल आपको सुंदर दिखाएगा, बल्कि आपकी शैली में भी एक नई चमक लाएगा। इस दिवाली, इन नये और आकर्षक कंगनों के साथ अपने लुक को और भी खास बनाइए और सबसे ज्यादा सुंदर नजर आइए।