Khaskhas Scrub: खसखस से तैयार करें 4 तरह के स्क्रब, सर्दी में चमकेगा चेहरा, सब पूछेंगे ब्यूटी टिप्स

Khaskhas Scrub: सर्दी के दिनों में स्किन का खास ख्याल रखा जाता है। खसखस से तैयार स्क्रब से आप अपने चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं।;

Update:2024-11-28 16:53 IST
खसखस से बनाएं 4 तरह के स्क्रब।Khaskhas Scrub
  • whatsapp icon

Khaskhas Scrub: सर्दी के दिनों में खसखस से तैयार स्क्रब चेहरे को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। खसखस का देसी स्क्रब चेहरे की डेड सेल्स को हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। बहुत से लोग मार्केट में मिलने वाले स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर ही बेहद कम बजट में खसखस से देसी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। 

खसखस एक प्राकृतिक स्क्रबिंग एजेंट है जो आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन त्वचा को पोषण देते हैं। आइए जानते हैं खसखस से बनने वाले 4 तरह के स्क्रब के बारे में। 

खसखस से बनाएं 4 स्क्रब

खसखस और दही का स्क्रब

सामग्री: 2 चम्मच खसखस, 4 चम्मच दही
विधि: खसखस को दही में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे: यह स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मुंहासों को कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Winter Skin Care: विंटर में 8 तरीके से करें स्किन की देखभाल, चेहरे का बना रहेगा ग्लो, सॉफ्ट रहेगी त्वचा

खसखस और शहद का स्क्रब

सामग्री: 2 चम्मच खसखस, 1 चम्मच शहद
विधि: खसखस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे: यह स्क्रब त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, मुलायम बनाता है और निखार लाता है।

खसखस और नींबू का स्क्रब

सामग्री: 2 चम्मच खसखस, 1 चम्मच नींबू का रस
विधि: खसखस को नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे: यह स्क्रब त्वचा को टोन करता है, दाग-धब्बों को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

खसखस और टमाटर का स्क्रब

सामग्री: 2 चम्मच खसखस, 1 टमाटर का गूदा
विधि: खसखस को टमाटर के गूदे में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे: यह स्क्रब त्वचा को टैनिंग से बचाता है, मुंहासों को कम करता है और त्वचा को ताज़ा महसूस कराता है।

इसे भी पढ़ें: Face Massage: ऑयल, आइस क्यूब...सर्दी में 4 तरीकों से करें चेहरे की मसाज, रूखी स्किन में लौटेगी चमक

ध्यान रखें

खसखस के स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार से अधिक न लगाएं।
संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को नींबू के रस वाले स्क्रब से बचना चाहिए।
यदि आपको किसी भी स्क्रब से एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल न करें।
स्क्रब लगाने के बाद हमेशा मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

अतिरिक्त सुझाव

खसखस को पीसकर पाउडर बनाकर भी स्टोर कर सकते हैं।
आप इन स्क्रब्स में अपनी पसंद के अनुसार अन्य प्राकृतिक सामग्री जैसे कि ओट्स, बादाम पाउडर आदि भी मिला सकते हैं।

Similar News