Budget 2025: मोदी सरकार के बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा, यहां एक क्लिक में जानिए

Budget 2025
X
क्या महंगा, क्या सस्ता।
Budget 2025: मोदी सरकार का शनिवार (1 फरवरी 2025) को बजट पेश हुआ। यहां जानिए इस बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

Budget 2025: मोदी सरकार का शनिवार (1 फरवरी 2025) को बजट पेश हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मलासीतारण ने बजट पेश किया। यहां जानिए इस बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?

क्या हुआ सस्ता

दवा 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई
इलेक्ट्रिक व्हीकल ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल गुड्स एक्जेम्टेड कैपिटल गुड्स लिस्ट में शामिल
इलेक्ट्रानिक सामान ओपेन सेल और अन्य कंपोनेंट की ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत किया
मोबाइल फोन मोबाइल फोन की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 फरवरी एडिशनल गुड्स एक्जेम्टेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल
जूते, बैग, फर्नीचर कस्टम ड्यूटी हटाई
शिप मैन्युफैक्चरिंग रॉ मटेरियल से कस्टम ड्यूटी हटी
मिनरल्स कोबाल्ट फाउडर, लेड, लिथियम-आयम बैटरी वेस्ट और जिंक सहित 12 क्रिटिकल मिनरल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट


क्या हुआ महंगा

इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले कस्टम ड्यूटी 10 बढ़ी

--

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story