Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला के लिए प्रयागराज में अभी से करें बजट-फ्रेंडली होटल में रूम बुक; टेंट सिटी भी बेस्ट ऑप्शन, जानें डिटेल्स

Kumbh Mela 2025: साल 2025 में कुंभ मेला का आयोजन प्रयागराज में होगा। यह पवित्र आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस महापर्व में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर डुबकी लगाकर पुण्य कमाने आते हैं।
इस अद्भुत धार्मिक आयोजन के लिए लाखों लोग देश-विदेश से प्रयागराज पहुंचते हैं। यदि आप भी महाकुंभ का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अभी से ठहरने के लिए अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें।
प्रयागराज में ठहरने के विकल्प: बजट से लेकर लग्जरी तक
- बजट-फ्रेंडली होटल्स: प्रयागराज में हर बजट के हिसाब से होटल उपलब्ध हैं। सस्ते होटल्स में भी आपको बेसिक सुविधाएं मिल जाएंगी, जैसे- वाईफाई, रूम सर्विस, और सफाई।
- टेंट सिटी का अनुभव लें: महाकुंभ में टेंट सिटी विशेष आकर्षण का केंद्र होती है। त्रिवेणी संगम के पास स्थित टेंट सिटी में आपको साधारण टेंट से लेकर प्राइवेट लक्ज़री टेंट तक विकल्प मिलेंगे। यहां योग, ध्यान, और पारंपरिक भोजन का आनंद लिया जा सकता है।
- होमस्टे भी विकल्प: स्थानीय निवासियों के घरों में भी कमरों का किराया मिल जाता है, जो बजट के लिए सही हैं। यह विकल्प परिवार या ग्रुप ट्रैवल के लिए उपयुक्त है।
टेंट सिटी की प्रमुख सुविधाएं
- फायर और वॉटर रेसिस्टेंट टेंट्स
- योग और मेडिटेशन सेंटर
- मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट
- 24 घंटे गेस्ट सर्विस और फर्स्ट एड सुविधा
- हाई-सिक्योरिटी सिस्टम जैसे CCTV
- आधुनिक बाथरूम, ड्राई क्लीनिंग और वाईफाई सेवाएं
और भी पढ़ें:- 2025 महाकुंभ: 13 जनवरी से होगा कुंभ मेले का शुभारंभ, सभी 6 शाही स्नान की डेट कंफर्म; यहां देखें लिस्ट
जल्दी कराएं बुकिंग
महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे ठहरने के लिए होटल्स और टेंट्स की डिमांड बढ़ जाती है। बेहतर अनुभव के लिए अपनी बुकिंग पहले से कर लें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई बजट और लग्जरी होटल्स उपलब्ध हैं।
कैसे पहुंचें प्रयागराज?
भारत के सभी प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए ट्रेन सुविधा है। इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। वहीं, नेशनल हाईवे से जुड़े हुए मार्गों के कारण यहां कार या बस से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS