Nail Art Design Potos: शादी का दिन ब्राइड के लिए बेहद खास होता है। इस स्पेशल दिन के लिए हर लड़कियां महीनों पहले अपने आउटफिट से लेकर मेकअप समेत अन्य चीजों की तैयारियां करने लगती हैं। लेकिन अगर आप अपने नाखूनों को भी अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप अपनी शादी में क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट से हाथ काफी खूबसूरत दिखते हैं। 

गिल्टर नेल आर्ट
अगर आपके नेल लंबे और पतले हैं तो आप इस तरह के गिल्टर नेल आर्ट क्रिएट करा सकती हैं। यह शादी के रेड आउटफिट पर खूब जचेगा। इतना ही नहीं, यह आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद भी करेगा। चाहें तो आप इसमें कई तरह के डिजाइन और अलग-अलग रंग के गिल्टर नाखूनों पर लगा सकती हैं। 

ये भी पढ़े- सर्दियों में साड़ी पर स्टाइल करें ये खूबसूरत स्टोल, पार्टी वियर लुक को बनाएगा परफेक्ट, देखें Photo

Nail Art
Nail Art

जेल नेल आर्ट
इन दिनों जेल नेल आर्ट काफी ट्रेंड में है। हर ब्राइड इस तरह के नेल आर्ट कराना पसंद करती हैं। क्योंकि यह काफी सिंपल और दिखने यूनिक लगता है। ऐसे में आप भी अपनी शादी में इस तरह के डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। चाहें तो आप जेल नेल पॉलिस के बाद नाखूनों पर छोटी-छोटी मोती भी लगा सकती हैं। 

Nail Art
Nail Art

ये भी पढ़े- ठंड के मौसम में साड़ी पहनने के स्मार्ट ट्रिक्स, जानिए कैसे गर्माहट को बनाए रखें

कलरफुल नेल आर्ट
कलरफुल नेल आर्ट को आप हल्दी फंक्शन या कॉकटेल पार्टी, संगीत सेरेमनी जैसे फंक्शन्स में क्रिएट करा सकती हैं। यह आपके आउफिट से मैच भी करेंगे और हाथ आपके दिखने काफी खूबसूरत भी लगेंगे। 

Nail Art
Nail Art

 सिंपल और यूनिक नेल आर्ट 
अगर आप शादी में काफी बिजी हैं और आपके पास वक्त भी कम हैं, तो आप इस तरह के सिंपल और यूनिक नेल आर्ट क्रिएट करा सकती हैं। यह डिजाइन कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट हैं और ब्लैक-गोल्डन आउटफिट के साथ मैच भी करेगा। 

Nail Art
Nail Art