Suit Designs For Diwali: दिवाली पर ये सूट पहन लिए तो सहेलियां भी जल जाएंगी, देखें लेटेस्ट डिजाइन PHOTOS

Suit Designs For Diwali: दिवाली पर अक्सर महिलाएं सूट वियर करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के लिए सूट सर्च कर रही हैं, तो हम आपको सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।;

Update:2024-10-26 16:42 IST
Suit Designs For DiwaliSuit Designs For Diwali
  • whatsapp icon

Suit Designs For Diawli: दिवाली का त्योहार आने में बस चंद दिन बचे हैं। लेकिन अगर आपने अब तक आउटफिट नहीं लिया है या आपको समझ नहीं आ रहा है, कि इस बार कैसा आउटफिट वियर करें। तो आज हम आपको सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप काफी खूबसूरत लगेंगी। इतना ही नहीं, आपको देखकर सहेलियां भी जल जाएंगी। तो चलिए देखते हैं लेटेस्ट सूट डिजाइन की फोटो...

मिरर वर्क जॉर्जेट सूट डिजाइन 
अगर इस दिवाली आप कुछ हैवी वियर करना चाहती हैं, तो मिरर वर्क सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह सूट पर आपको हैवी वर्क मिल जाएगा। चाहें तो आप इसमें कम मिरर वर्क वाला सूट भी ट्राई कर सकती हैं। वहीं इस लुक को पूरा करने के लिए आप चोकर और मैचिंग इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। 

Mirror Work Georgette Suit

जरी वर्क सूट डिजाइन
इसके अलावा अगर आप दिवाली के खास मौके पर खुद को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के जरी वर्क वाला सूट भी पहन सकती हैं। इस सूट डिजाइन में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ ही आपको दुपट्टे पर भी वैसा ही वर्क मिल जाएगा। हालांकि, इस सूट को पहनने के बाद आप बेहद रॉयल लेगेंगी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिंपल ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।  

Zari Work Suit

थ्रेड वर्क सूट डिजाइन
वहीं दिवाली पर थोड़ा सिंपल और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह के थ्रेड वर्क सूट डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको पूरा एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। जो सिंपल पैंट के साथ वियर कर सकती हैं। हालांकि, इसमें आप बिल्कुल अलग और सुन्दर दिखेंगी। इस सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं और फुटवियर में हाई हिल्स या मोजरी भी स्टाइल कर सकती हैं।   

Thread Work Suit

Similar News