Fashion Tips : सर्दियों के मौसम में अक्सर लड़कियां ये सोचती हैं कि आखिर जींस के साथ स्टाइलिश स्वेटर कैसे पहना जाए या फिर किस रंग का पहना जाए। क्या आप भी इस बार की ठंड में ऐसा ही कुछ विचार कर रही हैं। तो फिर इस मौसम में जींस के साथ लॉन्ग स्वेटर पहनने का चलन बेहतरीन रहेगा।

बता दें, यह न केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपको एक स्मार्ट और एलिगेंट लुक भी देता है। अगर आप भी सर्दियों में अपने जींस के साथ सही लॉन्ग स्वेटर की तलाश में हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं जो आपकी स्टाइल को बना कर रखेंगे। 

ऊनी लॉन्ग स्वेटर

ऊनी लॉन्ग स्वेटर हर किसी की पहली पसंद होते हैं। यह आपको भरपूर गर्मी देते हैं और साथ ही आपकी पर्सनालिटी को क्लासी टच भी देते हैं। इन्हें आप ब्लू या ब्लैक जींस के साथ पहन सकते हैं। नेचुरल रंगों जैसे ग्रे या ऑफ-व्हाइट के स्वेटर इस मौसम में बेहद पॉपुलर हैं। अगर आप थोड़ी चमक पसंद करती हैं, तो पैटर्न वाले ऊनी स्वेटर का चुनाव करें। 

ऊनी लॉन्ग स्वेटर 

टर्टलनेक लॉन्ग स्वेटर

टर्टलनेक स्वेटर का क्रेज हमेशा बना रहता है। ये सर्द हवाओं से बचने के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको एक स्लिम और स्टाइलिश लुक देता है। टर्टलनेक लॉन्ग स्वेटर को आप डेनिम जींस के साथ पहनें और इसे हाई हील्स या बूट्स के साथ पेयर करें। यह लुक ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम सही रहेगा।  

इसे भी पढ़े: Fashion Tips : सर्दियों में मफलर पहनने के जरूरी टिप्स, ठंड भी दूर रहेगी और आपका स्टाइल भी बना रहेगा

टर्टलनेक लॉन्ग स्वेटर 

बेल्टेड लॉन्ग स्वेटर

लॉन्ग स्वेटर में बेल्ट का इस्तेमाल करने से आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश बन सकता है। बेल्टेड लॉन्ग स्वेटर न केवल आपके लुक को परफेक्ट शेप देता है, बल्कि आपको एक सोफिस्टिकेटेड टच भी देता है। इसे जींस और एंकल बूट्स के साथ पहनें। 

बेल्टेड लॉन्ग स्वेटर 

सर्दियों में लॉन्ग स्वेटर और जींस का कॉम्बिनेशन न केवल ट्रेंडी है, बल्कि ठंड से बचाव के साथ-साथ फैशन के मामले में भी मजेदार है। इस सर्दी अपने वार्डरोब में कुछ बेहतरीन लॉन्ग स्वेटर शामिल करें और खुद को ठंड से बचा कर रखें।