Maggie Hakka Noodles: घर पर बनाएं लाजवाब मैगी हक्का नूडल्स, मात्र 10 मिनट में हो जाएगी तैयार; सीखें रेसिपी

Maggie Hakka Noodles: मैगी एक ऐसी डिश है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद होती है। लेकिन कई लोगों को मैगी अलग-अलग स्टाइल में बनाना और खाना पसंद होता है। यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक है और मैगी की कोई नई रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो मैगी हक्का नूडल्स को एक बार जरूर ट्राय करें। यकीन मानिए इसका स्वाद खाने में लाजवाब होता है, जिसे आप सिर्फ कुछ ही चीजों और मसालों से आसानी से बना सकते है। साथ ही इसे बनना बेहद आसान है।
इस मैगी हक्का नूडल्स को आप सुबह का नाश्ता हो या फिर दिन का खाना साथ ही शाम को चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से आप इसमें अपनी पसंदीदा सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं, जिससे इसका स्वाद भी बढ़ेगा और बच्चें हरी सब्जियों को भी चांव से खाएंगे। तो आइए अब हक्का मैगी नूडल्स बनाने की आसान रेसिपी सीखें...
ये भी पढ़े-ः शाम की चाय के साथ सर्व करें पनीर गोल्डन फ्राई, बच्चों और बड़ों को आएगा पसंद
Maggie Hakka Noodles: सामग्री
- मैगी
- प्याज
- हरी मिर्च
- धनिया
- चीज या मक्खन
- गाजर
- शिमला मिर्च
- मसाले- हल्दी, मैगी मसाला, मिर्ची, नमक
- लहसुन
- कैचप
- धनिया पत्ती
- सिरका
ये भी पढ़े-ः तिरंगा इडली की स्पेशल डिश से लगेगा गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का तड़का, जानें रेसिपी
Maggie Hakka Noodles: रेसिपी
1. एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल और थोड़ा मक्खन डालें।
2. थोड़ा कटा हुआ लहसुन और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
3. कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च और गाजर डालें।
4. इसे अच्छे से भूनें।
5. 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस, 2 बड़े चम्मच टोमैटो केचप और 1 बड़ा चम्मच सिरका डालें।
6. उबली हुई मैगी और मैगी मसाला डालें।
7. इसे अच्छे से मिलाएँ और इसका आनंद लें।
8. आपकी हक्का नूडल्स मैगी तैयार है। इसका आनंद लें
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS