Logo
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हर्षा रिछारिया 'वायरल साध्वी' के नाम से खूब मशहूर हो रही हैं। साध्वी हर्षा बेहद खूबसूरत हैं और असल जिंदगी में ग्लैमरस लगती हैं। देखिए उनकी तस्वीरें।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। महाकुंभ के दरबार में देश-दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और महात्मा शामिल हो रहे हैं। विदेशों से भी बड़ी मात्रा में लोग इस महाकुंभ में सुबह से घाटों पर पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाते देखे जा रहे हैं। वहीं इस महाकुंभ में एक 30 वर्षिय युवती ने सभी साधू-संतों को मात दे दी।

undefined
harsha richhariya

ये हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया जो महाकुंभ में पहुंचकर रातों-रात इंटरनेट पर खूब छा गईं। वायरल साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं।

undefined
 

13 जनवरी 2024 को शोभा यात्रा के दौरान निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में हर्षा रिछारिया भी मौजूद रहीं जहां उनके अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

undefined
 

हर्षा 30 साल की हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। इस समय उन्हें वायरल साध्वी के नाम जाना जा रहा है लेकिन उन्होंने मीडिया को बताया है कि साध्वी नहीं हैं बल्कि बीते 2 साल से वह संन्यासी जीवन का पालन कर रही हैं।

undefined
 

साध्वी के भेष दिख रहीं हर्षा रिछारिया अपनी असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और अपनी खूबसूरती के चलते इंटरनेट बहुत फेमस हैं।

undefined
 

हर्षा के इंटाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अपनी रील्स और खूबसूरत तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। महाकुंभ में पहुंचते ही उनकी फैन फॉलेइंग और भी तेजी से बढ़ गई है।

undefined
 

हर्षा रिछारिया मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। वह पेशे से इवेंट एंकर और होस्ट हैं। इस समय वह महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनकर लाइमलाइट बटोर रही है।

5379487