Mahashivratri status: महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव की पूजा और उपासना के लिए समर्पित होता है। इस दिन को लेकर भक्तों में विशेष श्रद्धा होती है और इस दिन विशेष रूप से शिवलिंग की पूजा, व्रत, और रात्रि जागरण की परंपरा निभाई जाती है। इस पर्व को सोशल मीडिया पर भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर महाशिवरात्रि के स्टेटस के रूप में भगवान शिव की तस्वीरें, क्वॉट्स और मैसेज शेयर किए जाते हैं।
अगर आप भी महाशिवरात्रि पर अपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए कुछ खास फोटो और कंटेंट ढूंढ़ रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं महादेव के कुछ बेहतरीन फोटो और मैसेज जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर इन शिव मंत्रों को जरूर करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
महादेव के सुंदर फोटो के साथ स्टेटस:
ॐ नमः शिवाय – महाशिवरात्रि के अवसर पर इस मंत्र को स्टेटस में लगाकर आप महादेव की कृपा पा सकते हैं। यह मंत्र भगवान शिव का अति प्रसिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है।

जय भोलेनाथ! – इस स्टेटस के साथ महादेव की तस्वीर लगाकर आप भक्तों को उनकी महिमा का अहसास दिला सकते हैं।
शिव है तो सब कुछ है, शिव के बिना कुछ नहीं – इस प्रकार के क्वॉट्स महाशिवरात्रि के दिन अपने स्टेटस पर लगाकर आप भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रकट कर सकते हैं।
न शोक, न दुख, न कोई भय... क्योंकि साथ है महाकाल! – यह शायरी महाकाल की शक्ति और अनन्त उपस्थिति को दर्शाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर इसे स्टेटस में शेयर करना भक्तों के बीच उत्साह का संचार करेगा।
महाकाल की कृपा से हर कठिनाई आसान हो जाती है – यह स्टेटस महादेव के आशीर्वाद के बारे में बताता है और महाशिवरात्रि के अवसर पर परफेक्ट है।