Makar Sankranti 2025: आज है संक्रांति, शायराना अंदाज के साथ करें दिन की शुरुआत; देखें यूनिक फोटो-कोट्स

Makar Sankranti 2025: देशभर में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति 2025 का पर्व मनाया जा रहा है। यह त्यौहार खुशी, समृद्धि और नई उम्मीदों का प्रतीक है। इस दिन सूरज मकर राशि में प्रवेश करता है, जिससे दिन लंबा होता है और सर्दी का मौसम समाप्त होने लगता है। मकर संक्रांति का त्यौहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर पतंगबाजी, तिल-गुड़ के लड्डू और पारंपरिक पकवानों के साथ।
इस खास मौके पर, लोग अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को शायराना अंदाज में शुभकामनाएं भेजते हैं। शायरी और सुंदर कोट्स के साथ आप इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं। यहां कुछ यूनिक फोटो-कोट्स दिए गए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं:
शायराना अंदाज में शुभकामनाएं:

1. सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी मकर संक्रांति!

2. तिल हम है और गुड़ आप,
मिठास हम है और मिठाई आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही शुरुआत
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद
हैप्पी मकर संक्रांति!

3. गुड़ की मिठास, पतंगो की आस
संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास

4. खुशियों की आई है बहार पतंग उड़ाने की चढ़ी है खुमार
तिल और गुड़ के लड्डू की है मिठास
आप सबको मकर संक्राति की शुभकामनाएं!

5. पतंगों की तरह ऊँचाइयों को छुओ,
तिल-गुड़ के साथ जीवन में मिठास भरो।
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!

6. जीवन में खुशियों की बौछार:
"सूरज की किरणों से जीवन रोशन हो,
मकर संक्रांति का पर्व हर दिल में खुशियाँ लाए।
शुभकामनाएं।

7. तिल और गुड़ के साथ मकर संक्रांति:
तिल और गुड़ का त्यौहार है आज,
मिठास से भरे हर एक लम्हे का आभार है आज।
आपका जीवन भी मीठा और खुशहाल हो!

8. नया साल और मकर संक्रांति:
सर्दी का मौसम खत्म हुआ,
नई ऊर्जा और उमंग से जीवन भर गया।
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS