Cold Coffee: अब गर्मियों में कैफे जाने की जरूरत नहीं, इन पांच आसान तरीकों से घर पर बनाएं कॉल्ड कॉफी

Cold Coffee: अगर आपको कॉल्ड कॉफी पीना काफी पसंद है, तो हम आपके लिए कॉल्ड कॉफी बनाने की पांच आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।  ;

By :  Desk
Update:2025-03-21 17:02 IST
अब घर पर बनाएं कैफे जैसी कॉल्ड कॉफीMake cold coffee at home with these five easy methods, know recipe
  • whatsapp icon

Cold Coffee: गर्मियों में अगर कुछ ठंडा और एनर्जेटिक चाहिए, तो कोल्ड कॉफी एक बेहतरीन विकल्प है। लेकिन इसके लिए आपको महंगे कैफे जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर पर ही कैफे-स्टाइल कोल्ड कॉफी बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए 5 मजेदार और आसान कोल्ड कॉफी की रेसिपी लेकर आए हैं, जो आपको ठंडक और ताजगी का एहसास कराएंगी। 

आइस्ड कॉफी  
कैफे स्टाइल आइस्ड कॉफी बनाने के लिए 1 कप ठंडा दूध, 1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 2 बड़े चम्मच चीनी, 5 से 6 आइस क्यूब्स और 1/2 कप ठंडा पानी लें। इसे बनाने के लिए इन सभी चीजों को ब्लेंडर में डालकर तब तक चलाएं जब तक झाग न बन जाए। इसके बाद इसे ग्लास में डालें और ऊपर से चॉकलेट सिरप डालकर आइस्ड कॉफी का लुत्फ उठाएं। 

iced coffee

वेनिला फ्लेवर कोल्ड कॉफी  
अगर आप थोड़ी मीठी और क्रीमी कॉफी पसंद करते हैं, तो वेनिला कोल्ड कॉफी आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए 1 कप ठंडा दूध, 1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 2 बड़े चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच वेनिला एसेंस और आइस क्यूब्स लें। अब एक ब्लेंडर की मदद से सभी चीजों को स्मूद और झागदार होने तक चलाते रहें। इसके बाद इसे गिलास में डालकर ऊपर से चॉकलेट डालें। 

vanilla cold coffee

चॉकलेट कोल्ड कॉफी  
इसे बनाने के लिए 1 कप ठंडा दूध, 1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 2 बड़े चम्मच चीनी, 1 बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप या कोको पाउडर और आइस क्यूब्स लें। अब ब्लेंडर में सारी चीजें डालें और 1 से 2 मिनट तक ब्लेंड करें। ग्लास में डालकर ऊपर से थोड़ी ग्रेटेड चॉकलेट या व्हीप्ड क्रीम डालें और चॉकलेट कोल्ड कॉफी का मजा लें। 

chocolate cold coffee

कैरामेल कोल्ड कॉफी  
इसके लिए 1 कप ठंडा दूध, 1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 2 बड़े चम्मच कैरामेल सिरप, 1 बड़ा चम्मच चीनी और आइस क्यूब्स लें। अब सभी चीजों को ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसके बाद ग्लास में डालकर ऊपर से कैरामेल सिरप डालें। 

caramel cold coffee

हनी कोल्ड कॉफी  
इसे बनाने के लिए आप 1 कप बादाम/स्किम्ड दूध, 1 स्कूप चॉकलेट या वेनिला प्रोटीन पाउडर, 1 बड़ा चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 1 बड़ा चम्मच शहद और आइस क्यूब्स लें। अब इन सारी चीजों को ब्लेंडर में डालें और स्मूद होने तक ब्लेंड करें।

honey cold coffee

Similar News