Home Remedies: मुरझाए पौधों को फिर से बनाएं हरा-भरा, घर पर रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

Home Garden Care
X
घर के गार्डन में रखे पौधों की देखभाल
Home Remedies: आप अपने किचन में रखी कुछ आम चीजों से ही पौधों की सेहत फिर से सुधार ला सकते हैं। लहसुन, दालचीनी और बेकिंग सोडा जैसी चीजें आपके मुरझाए पौधों के लिए रामबाण इलाज बन सकती हैं।

Home Remedies: घर के बाहर गार्डन बनाना और उसमें पौधे होना पॉजिटिव और सुकून देने वाला होता है। लेकिन जब वही पौधे मुरझाने या फिर सूखने लगते हैं तो मन भी उदास हो जाता है। ऐसे में आप अपने किचन में रखी कुछ आम चीजों से ही पौधों की सेहत फिर से सुधार ला सकते हैं। लहसुन, दालचीनी और बेकिंग सोडा जैसी चीजें आपके मुरझाए पौधों के लिए रामबाण इलाज बन सकती हैं। आइए जानते इन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

लहसुन को कैसे करें इस्तेमाल

  • 3-4 लहसुन की कलियों लें और इसे छील लें।
  • इन्हें एक लीटर पानी में डालकर रातभर छोड़ दें।
  • अगली सुबह इस पानी को छानकर पौधों में डालें या स्प्रे करें।
  • हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। इससे फंगस दूर होगा और मिट्टी की सेहत सुधरेगी

इसे भी पढ़े: Home Remedies: बिना एसी के ठंडा रहेगा घर का कोना-कोना! ये 4 टिप्स अपना कर देखें

दालचीनी का कैसे करें इस्तेमाल

  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर लें।
  • इसे मिट्टी के ऊपर छिड़क दें।
  • पानी देते समय ध्यान रखें कि दालचीनी नीचे तक पहुंचे।
  • अगर आपने नया पौधा लगाया है या कटिंग करके से पौधा उगा रहे हैं, तो दालचीनी उसके लिए बहुत फायदेमंद है।

बेकिंग सोडा कैसे करें इस्तेमाल

  • 1 लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • चाहें तो कुछ बूंदें नीम के तेल की भी मिला सकते हैं।
  • इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और पत्तियों पर छिड़कें।
  • हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे पत्तियों की रंगत और हेल्थ वापस आने लगेगी।

पौधे भी घर के सदस्य जैसे होते हैं। उन्हें भी प्यार, ध्यान और देखभाल चाहिए होती है। अगर समय रहते सही उपाय किए जाएं, तो मुरझाया हुआ पौधा भी फिर से हरा-भरा बन सकता है। किचन में रखी इन छोटी-छोटी चीजों से पौधों की जान बचाई जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story