Logo
Eyeshadow Look: आई मेकअप को निखारने के लिए आईशैडो अप्लाई किया जाता है। लेकिन जब आप ग्लिटर आईशैडो अप्लाई करें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे आपकी आंखें बहुत आकर्षक दिखाई देंगी।

मेकअप के दौरान हर एक छोटी चीज मायने रखती है। फाउंडेशन से लेकर लिप्सिटिक, आई मेकअप तक, हर चीज अगर सही तरीके से अप्लाय की जाए तो चेहर और भी खिलकर निखरता दिखता है। आंखो के मेकअप की बात करें तो आइशैडो एक ऐसा मेकअप है जो आपके पूरे फेस लुक के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। आंखों को जादुई बनाने के लिए ग्लिटर आईशैडो एक अच्छा ऑप्शन है। 

लेकिन ग्लिटर आइशैडो चेहरे पर तभी अच्छा दिखेगा जब इसे सही तरीके से लगाया जाए। अगर लगाने में जरा भी गड़बड़ी हो जाए तो इससे आंखें अट्रैक्टिव दिखने के बजाय ऑड दिखने लगती हैं। इसलिए ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं, ताकि आपकी आंखें खूबसूरत दिखें और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहे। इसके लिए यहां बताए गए टिप्स फॉलो करें।

यूज करें प्राइमर: ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्राइमर लगाएं। यह ग्लिटर को सेट करने में मदद करता है और इसे स्मज होने से बचाता है।

ग्लू या फिक्सिंग स्प्रे: ग्लिटर आईशैडो लगाने के बाद हल्का फिक्सिंग स्प्रे या ग्लिटर ग्लू का इस्तेमाल करें ताकि ग्लिटर आसानी से स्किन से हटे नहीं और लंबे समय तक टिका रहे।

लगाएं लाइट लेयर: ग्लिटर आईशैडो को एक बार में ज्यादा मात्रा में लगाने के बजाय, इसे हल्की परतों में लगाएं। इससे फॉलआउट (ग्लिटर का गिरना) कम होगा और आपको इसकी टेंशन नहीं होगी।

ब्रश नहीं, यूज करें अंगुलियां: ग्लिटर को लगाने के लिए अपनी अंगुलियों से हल्के टैपिंग मूवमेंट में लगाएं। अंगुलियां गर्माहट देती हैं, जिससे ग्लिटर त्वचा से अच्छे से चिपकता है।

मेकअप लुक बैलेंस करें: ग्लिटर आईशैडो दिखने में बहुत ग्लैमरस होता है, इसलिए इसे बैलेंस करने के लिए बाकी मेकअप को थोड़ा सिंपल और सेटल रखें। लिपस्टिक का शेड न्यूड या पिंक टोन में रखें ताकि लोगों का ध्यान आंखों पर केंद्रित हो सके।

आउटर कॉर्नर पर डार्क कलर: ग्लिटर आईशैडो को और अधिक डेप्थ देने के लिए आउटर कॉर्नर में डार्क शेड का उपयोग करें। यह आपकी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने में मदद करेगा।

अंडर आई या इनर कॉर्नर हाइलाइट करें: ग्लिटर का हल्का शेड अपनी इनर कॉर्नर और अंडर आई पर भी लगाएं, इससे आंखें चमकदार और फ्रेश दिखेंगी।

मिनिमल फॉलआउट क्लीनअप: अगर ग्लिटर का कुछ हिस्सा आपकी त्वचा पर गिर जाए, तो हल्के हाथों से इसे हटा लें। टेप का इस्तेमाल भी फॉलआउट को उठाने में मददगार होता है।

इन बातों पर भी दें ध्यान

  • अगर आप किसी स्पेशल थीम पार्टी में जा रही हैं तो आई मेकअप के लिए ग्लिटर का सेलेक्शन करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे-आपकी ड्रेस का कलर क्या है? आईशैडो के कुछ कलर यूनिवर्सल होते हैं। जैसे ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर या गोल्डन। इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ लगा सकती हैं।
  • ग्लिटर देख-परखकर अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें। अच्छी क्वालिटी का ना लेने पर ग्लिटर अच्छी तरह चिपक नहीं पाता है। इससे आपका पूरा आई मेकअप लुक बिगड़ सकता है।
  • क्रीम आईशैडो: ग्लिटर आईशैडो को आंखों में लगाने से पहले क्रीम बेस आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर ग्लिटर नहीं फैलेगा।
  • अप्लाई करने का तरीका: ग्लिटर आईशैडो लगाने के लिए क्यू-टिप या ग्लिटर एप्लीकेटर का इस्तेमाल करें। पलकों पर शेड लगाने से पहले हल्का यानी सिंगल कोट लगाएं। एक बार ठीक ढंग से लग जाए, उसके बाद ही डबल कोटिंग करें। इसे लगाते हुए ना तो पलकें झपकाएं और ना ही आपके हाथ हिलने चाहिए।
  • बेस कलर से करें शुरुआत: अगर आप ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले बेस कलर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे ग्लिटर में एक्स्ट्रा चमक आती है। स्मोकी लुक के लिए भी आप बेस कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ज्यादा बेस कलर लगाने की जरूरत नहीं होती।
  • फाइनल टच: काफी सावधानी बरतने के बावजूद कई बार ग्लिटर आंखों के अलावा चेहरे के कुछ हिस्सों पर भी लग जाता है। इसलिए अपने मेकअप को फाइनल टच देते हुए चेहरे पर मास्किंग टेप का इस्तेमाल करें ताकि चेहरे पर लगे हुए ग्लिटर को छुड़ाया जा सके।

(प्रस्तुति- प्रतिमा अरोड़ा)

5379487