Logo
अगर आप यह सोच रही हैं कि, किस तरह की ज्वेलरी गरबा नाइट पर अच्छी लगेगी, तो हम आपको बताने जा रहे हैं...मिरर वर्क वाली ज्वेलरी जो आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगी।

Miror Jwellery for Dandiya Night : डांडिया नाइट के लिए जितना जरूरी एक खूबसूरत ड्रेस को पहनना होता है। उतना ही जरूरी ज्वेलरी का चुनाव करना भी होता है। क्योंकि ड्रेस के साथ ज्वेलरी आपको और भी खास औऱ आकर्षक बना देती है। अगर आप यह सोच रही हैं कि, किस तरह की ज्वेलरी गरबा नाइट पर अच्छी लगेगी, तो हम आपको बताने जा रहे हैं...मिरर वर्क वाली ज्वेलरी जो आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगी। आइए जानते हैं कि आप कौन-कौन सी मिरर वर्क ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को शानदार बना सकती हैं।

मिरर वर्क चोकर

अगर आप अपने गले को सजाने के लिए कुछ यूनिक और खूबसूरत ढूंढ रही हैं, तो मिरर वर्क चोकर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। यह आपके गले के चारों ओर एक चमकदार और आकर्षक लुक देता है, जो आपके पूरे डांडिया नाइट लुक को एलिगेंट बनाता है। इसे लहंगे या चनिया-चोली के साथ मैच करके पहनें और देखिए कैसे आपका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश बनता है। 

Chokar
मिरर वर्क चोकर 

मिरर वर्क झुमके

मिरर वर्क झुमके आपके डांडिया नाइट लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ये झुमके हल्के होते हैं और जब आप नाचते हैं, तो इनकी चमक हर किसी का ध्यान आपकी ओर खींचती है। आप चाहें तो बड़े-बड़े झुमके या फिर छोटे मिरर वर्क इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं।  

Jhumka
मिरर वर्क झुमके 

मिरर वर्क ब्रेसलेट और कंगन

आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए मिरर वर्क ब्रेसलेट और कंगन एक बेहतरीन विकल्प है। डांडिया नाइट्स के दौरान कंगनों की खनक और उनमें लगे मिरर की चमक आपके लुक को और खास बना देती है। आप इन ब्रेसलेट्स और कंगनों को अलग-अलग रंगों के साथ मैच कर सकती हैं ताकि वे आपके आउटफिट के साथ पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट करें।

Bangles
मिरर वर्क कंगन 

मिरर वर्क माथा पट्टी

माथा पट्टी एक ऐसी ज्वेलरी है जो आपके चेहरे को एक अलग और शाही लुक देती है। डांडिया नाइट के लिए मिरर वर्क माथा पट्टी को अपने लुक में शामिल करके आप एक ट्रेडिशनल लेकिन बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। यह आपके माथे को खूबसूरती से सजाएगी और आपके पूरे लुक को निखारेगी। 

Matha Patti
मिरर वर्क माथा पट्टी 
5379487