Navratri Day 3: लहंगा चोली के साथ ट्राई करें दीपिका, जान्हवी के जैसे ये बोल्ड और ग्लैम मेकअप लुक्स, हर कोई करेगा तारीफ

Navratri Day 3
X
Navratri Day 3: लहंगा चोली के साथ ट्राई करें दीपिका, करीना के जैसे ये बोल्ड और ग्लैम मेकअप लुक्स, हर कोई करेगा तारीफ।
Navratri Day 3: यदि आप नवरात्रि डांडिया या गरबा नाइट में जा रही हैं, तो हम आपको ट्रेंडी और आकर्षक मेकअप लुक बता रहे हैं, जिसे ट्राई कर सकती हैं।

Navratri Day 3: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे देश में नवरात्रि का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। कई जगहों पर दुर्गा पूजा के धार्मिक कार्यक्रमों और गरबा/डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में यदि आप भी किसी डांडिया या गरबा नाइट या मां दुर्गा के पंडाल/ झांकी देखने जा रहे हैं, तो आप इन बॉलिवुड एक्ट्रेस के जैसे क्रिएटिव और आकर्षक हेयर और मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये लुक काफी सिंपल है, जिसे आप बड़े आसानी से घर पर खुद से बना सकती हैं। आइए जानें..

सॉफ्ट ग्लैम
अपनी स्किन टोन के हिसाब से न्यूड आईशैडो के साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता को निखारें। साथ ही अपने चीकबोन्स को उभारने और ग्लैम लुक के लिए इसे हाइलाइटर के साथ पेयर करें। आखिरी में, आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाए, जो आपकी आँखों को वाकई में आकर्षक और बेहद खूबसूरत बना देगा।

Soft glam
Soft glam

बोल्ड और खूबसूरत
इस समय डार्क और बोल्ड आई मेकअप ट्रेंड में है। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से डार्क आईशैडो शेड को स्मज्ड विंग्ड आईलाइनर के साथ पेयर कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें एकदम बोल्ड और यूनिक लगेंगी।

Bold and beautiful
Bold and beautiful

हेयरस्टाइल
हॉलीवुड ग्लैमर टच के लिए आप अपने बालों को क्रिएटिव ढंग से काफी आकर्षक बना सकती है। इसके लिए आप बीच की मांग निकालकर आगे से बालों को थोड़ा सा कर्ली कर लें और थोड़ी ढीली लंबी चोटी बना सकती हैं। आखिरी में अपने लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए अपनी चोटी को शानदार सुनहरे झुमकों या पारंपरिक परांदों से सजाएँ।

Hairstyle
Hairstyle

ज्वेलरी
एक परफेक्ट लुक के लिए ज्वेलरी काफी अहम होती है। इसके लिए आप अपने ड्रेस कोड के हिसाब से ट्रेंड में चल रही झूमर झुमकी, हैवी कनौती ईयररिंग्स को ट्राई कर सकते हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।

Jewellery
Jewellery

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story