Navratri Special Recipe: व्रत में एक जैसा खाना खाकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें समा के चावल से बनी झटपट इडली

Navratri Special Recipe: अगर आप उपवास में एक जैसा खाना खाकर बोर हो गए हैं, तो हम आपके लिए एक स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।;

By :  Desk
Update:2025-04-02 17:08 IST
इस विधि से बनाएं समा के चावल से इडलीChaitra Navratri Special Recipe: Know how to make sama rice idli in fasting
  • whatsapp icon

Navratri Special Recipe: अक्सर देखा जाता है कि व्रत के दौरान आलू, साबूदाना और कुट्टू की बनी चीजें खाकर हम परेशान हो जाते हैं। तो अगर आप उपवास में एक जैसा खाना खाकर परेशान हो गए हैं और कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं, तो समा के चावल से बनी इडली एकदम परफेक्ट है। यह स्वाद में बेहद लाजवाब होती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं समा के चावल की झटपट इडली बनाने की रेसिपी के बारे में।

समा के चावल से इडली बनाने के लिए सामग्री-  
1 कप समा के चावल  
1/2 कप दही  
1/4 कप पानी  
1/2 चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट  
1 चम्मच घी  
सेंधा नमक स्वादानुसार  
1/2 चम्मच राई  
1/4 टीस्पून जीरा  

ये भी पढे़ं- Navratri Special: चैत नवरात्रि पर अपने घर बनाए टेस्टी और कुरकुरी साबूदाना टिक्की, जानें आसान रेसिपी

समा के चावल से इडली बनाने की विधि-
1. सबसे पहले समा के चावल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।  
2. फिर इन भिगोए हुए चावलों को ग्राइंडर में डालें और एक बैटर तैयार कर लें। लेकिन ध्यान रहे बैटर ज्यादा पतला न हो। 
3. अब एक बर्तन में दही, पानी, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिला लें।  
4. अब इस बैटर में समा के चावलों का पेस्ट डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।  
5. एक इडली स्टीमर में पानी गरम करें और इडली के सांचों में घी लगाकर बैटर डालें।  
6. इसे 10-12 मिनट के लिए स्टीम करें।  
7. गरमा गरम समा के चावल की इडली तैयार है। इन्हें हरी चटनी या ताजे नारियल की चटनी के साथ सर्व करें और व्रत के दौरान इसका लुत्फ उठाएं। 

Similar News