Instant Dabeli Bites Recipe: बच्चे चाहे किसी भी उम्र के हो उनके खाने-पीने की चीजों को लेकर बड़े नखरे होते हैं। ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों के टिफिन को लेकर बड़ी चिंता होती है कि वह उनको ऐसी क्या चीज बनाकर दें ताकि बच्चे पूरा लंच खाकर आए। अगर आप भी इसी समस्या के कारण परेशान है, तब आप टिफिन में अपने बच्चों के लिए इंस्टेंट दाबेली बाइट्स को बना सकते है।
ये खाने में बेहद टेस्टी होती है, जिसे आप सुबह झटपट सिर्फ 10 मिनट के अंदर तैयार कर सकते है। इस रेसिपी को एक बार बनाकर टिफिन में देने पर आपके बच्चें इन्हें खूब पसंद करेंगे और पूरा लंच सफाचट कर जाएंगे। खास बात है कि यह दाबेली बाइट्स न सिर्फ टेस्टी है बल्कि काफी हेल्दी भी है, जो बच्चों को पूरे दिन एनर्जी प्रदान करेंगे। आइए सीखें इन्हें बनाने की आसान रेसिपी...
ये भी पढ़ेः- Kheel Kabab: घर में बनाएं दिवाली के बचे हुए खीलों से टेस्टी कबाब, मात्र 10 मिनट में हो जाएंगे तैयार
Instant Dabeli bites: सामग्री
- तेल
- रेड चिली पाउडर
- जीरा पाउडर
- गरम मसाला
- दालचीनी पाउडर
- नमक
- चाट मसाला / मूंगफली मसाला
- उबले आलू
- कटा हुआ प्याज
- इमली की चटनी
- लहसुन टमाटर की चटनी
- पसंद के बिस्कुट
- सेव
- अनार के दाने
- पुदीना के पत्ते / धनिया के पत्ते
Instant Dabeli bites: बनाने की रेसिपी
- इंस्टेंट दाबेली बाइट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
- अब इस तेल में प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। फिर इसमें उबले हुए आलू , लाल मिर्च, धनिया, हल्दी और नमक को मिक्स करें।
- इस मिश्रण अब लहसुन टमाटर की चटनी और इमली की चटनी मिक्स करें और 1 मिनट पकाकर गैस बंद कर दें।
- अब किसी दूसरे बर्तन या प्लेट में आलू भुजिया, अनार के दाने, पुदिना पत्ती और हरी धनिया को मिक्स करें।
- आखिरी में अपनी पसंद के किसी भी बिस्किट को लें।
- इन बिस्किट्स के बीच में आलू के मिश्रण को भरकर दूसरा बिस्किट रख दें और इसे आलू भुजिया के मिक्सर से अच्छे से गार्निश करें।
- इस प्रकार और भी दाबेली तैयार करें। अब आपकी इंस्टेंट दाबेली बाइट्स बनकर तैयार है।