Aadhaar Card: आधार कार्ड आपका अति महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है, लेकिन इसके मिसयूज के मामले भी बढ़े हैं। कुछ लोग बायोमेट्रिक पहचान सहित अन्य डेटा चोरी कर साइबर ठगी की वारदात करते हैं। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI का ऐसा सिक्योरिटी फीचर है। जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं। इससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। 

दरअसल, बैंक एकाउंट, मोबाइल नंबर और डीमेट एकाउंट सहित सभी जरूरी दस्तावेज आजकल आधार नंबर से लिंक रहते हैं। ऐसे में इसकी सिक्योरिटी बहुत जरूरी है। डिजिटल आधार कार्ड का सिक्योर करने के लिए आपको बहुत परेशान होने की जारूत नहीं है। इस खबर में बताए गए कुछ स्टेप फॉलो कर उसे सिक्योर कर सकते हैं। साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके आधार गार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।

ऐसे चेक करें कहां-कहां इस्तेमाल हुआ आधार कार्ड ?

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर 12 डिजिट वाला आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड फिल करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉग-इन करके Authentication History सेक्शन में जाएं।
  • यहां से आपको पूरी जाानकारी मिल जाएगी कि आपका का आधार कार्ड कहां कहां इस्तेमाल किया गया है। 
  • आधार के मिसयूज की जानकारी मिलती है ऑनलाइन कंप्लेन भी कर सकते हैं।  

ऐसे करें कंप्लेन
अगर आपके आधार कार्ड का मिसयूज हो रहा है तो UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके कंप्लेन कर सकते हैं। साथ ही help@uidai.gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत दर्ज कराकर आधार का दुरुपयोग रोक सकते हैं। 

कैसे सुरक्षित करें आधार कार्ड ?
आधार कार्ड का मिसयूज रोकने के लिए UIDAI ने आधार लॉक करने की सुविधा दी है। इस फीचर से आप अपने फिंगरप्रिंट और Iris डेटा सिक्योर कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI के MY Adhar सेक्शन में जाकर लॉक/अनलॉक कटेगरी सिलेक्ट करनी होगी। इस दौरान मांगी गई जानकारी और OTP फिलकर डिजिटल आधार को अनलॉक करा सकते हैं।