Pulses Benefits: नॉनवेज से ज्यादा प्रोटीन है इस हरी दाल में, दिल को रखती है दुरुस्त, हैरान करने वाले हैं फायदे

Moong Dal Benefits: मूंग दाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जानते हैं मूंग दाल खाने के फायदे।;

Update: 2025-04-04 06:11 GMT
Moong Dal Benefits
मूंग दाल खाने के फायदे।
  • whatsapp icon

Moong Dal Benefits: ज्यादातर भारतीय घरों में सुबह या शाम के वक्त लगभग रोजाना अलग-अलग तरह की दालों को बनाया जाता है। दालें पोषण से भरपूर होती हैं और मूंग दाल में तो पोषक तत्वों का खजाना छिपा हुआ है। हरी मूंग दाल को वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन की खान समझा जाता है। जिन लोगों में प्रोटीन की कमी है वो हरी मूंग खाकर इस समस्या का निदान कर सकते हैं। 

पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस, एमडी डॉक्टर प्रमोद आनंद तिवारी ने बताया कि हरी मूंग दाल का सेवन सप्ताह में दो से तीन बार जरूर करना चाहिए। इस दाल में नॉनवेज से भी ज्यादा प्रोटीन होती है।

हड्डियों को मिलेगी मजबूती
डॉक्टर तिवारी ने बताया, “मूंग दाल के सेवन से मांसपेशियों के साथ ही हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन के साथ ही फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी, बी6, फोलेट, कॉपर, जिंक और पोटैशियम भी पाए जाते हैं, जिसका सेवन करना फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: Pineapple Benefits: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करेगा अनानास, गर्मी में बॉडी रखेगा हाइड्रेट, जानें 6 फायदे

पाचन में होगा सुधार
हरी मूंग की दाल के सेवन से टिशू की मरम्मत जल्दी होती है। इसमें मौजूद फाइबर की वजह से पाचन तंत्र ठीक से काम करता है। यदि आपको कब्ज की समस्या है, तो मूंग दाल का सेवन इस परेशानी से मुक्ति दिला सकता है। इसके पचने में ज्यादा समय नहीं लगता, जबकि चिकन-मटन खाते हैं, तो उसके पाचन में काफी समय लगता है।”

इसे भी पढ़ें: Walnut Benefits: दिमाग की ताकत बढ़ा देगा अखरोट! दिल की सेहत में होगा सुधार, मिलेंगे 6 बड़े फायदे

नहीं बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल
हरी मूंग की दाल के सेवन से कई समस्याओं को लंबी छुट्टी पर भेजा जा सकता है। यह कब्ज की समस्या से मुक्ति दिलाने के साथ ही हृदय के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। दाल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने नहीं देते हैं। इसका सेवन काफी सरल होता है। इसे नाश्ते में लेने के साथ ही खाने में भी शामिल कर सकते हैं।

Similar News