Radha ashtami wishes 2024: देशभर में बुधवार (11 अगस्त) को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यह त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है। हालांकि, कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ राधा अष्टमी का त्योहार भी भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ स्पेशल संदेश, कोट्स, शायरी लेकर आए हैं, जिससे आप अपने प्रियजनों और परिवार को राधा अष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
1. चलों खुशियों को जश्न मनाएं
राधारानी के जन्मोत्सव पर
झूमे-नाचे और भजन गाएं
राधा अष्टमी का पर्व मनाएं
हैप्पी राधाअष्टमी 2024
2. बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी
Happy Radha Ashtami 2024
4. राधा अष्टमी आई है, खुशियों ढेरो लाई है
चलो मिलकर हम सुख खुशियां बांटे
राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण का नाम जापे
लाडली जी की कृपा से बने हर बिगड़े काम
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं
5. हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूं,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।।
5. राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।।
6. कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. राधा की चाहत है श्री कृष्ण
उसके दिल की विरासत श्री कृष्ण
चाहे कितना भी रस रचा के श्री कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण,
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
8. कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण,राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।।
9. किसी की सूरत बदल गई,
किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई।