Home Remedies : ठंड के मौसम में त्वचा को हाइड्रेशन की आवश्यकता अधिक होती है। सर्दियों में सर्द हवाएं और ठंडक हमारी त्वचा को रूखा और बेजान बना सकती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए हम कुछ प्राकृतिक होममेड टोनर्स का उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगी और उसे ग्लोइंग भी बना देगी। आइए जानते हैं ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए ये तीन बेहतरीन होममेड टोनर्स के बारे में...
गुलाब जल और एलोवेरा जेल टोनर
- 2 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- एक छोटी कटोरी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें।
- इसे एक साफ कॉटन पैड या बॉटल में भर लें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर हलके हाथों से लगाएं और हलके से मसाज करें।
- इसे रातभर चेहरे पर छोड़ दें और सुबह चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़े : Socks Wearing in Night: रात में मोजे पहनकर सोना चाहिए या नहीं? फायदे और नुकसान जानकर लें खुद निर्णय
खीरे का रस और ग्लिसरीन टोनर
- 1 छोटा खीरा
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
- अब इस रस में ग्लिसरीन मिलाएं और अच्छे से मिला लें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के लिए एक साफ बॉटल या कॉटन पैड का उपयोग करें।
- इसे चेहरे पर अच्छे से लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
ग्रीन टी और शहद का टोनर
- 1 चम्मच ग्रीन टी (पानी में उबली हुई)
- 1 चम्मच शहद
- सबसे पहले, एक कप पानी में ग्रीन टी को उबालकर उसमें एक चम्मच ग्रीन टी का अर्क निकाल लें।
- इसमें शहद डालें और अच्छे से मिला लें।
- इस मिश्रण को एक बॉटल में भरकर चेहरे पर लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दें, फिर पानी से धो लें।
(Desclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपकी स्किन में एलर्जी हो जाती है या फिर ज्यादा तैलीय त्वचा है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन टोनर को इस्तेमाल करें।