Republic Day: गणतंत्र दिवस पर शायराना अंदाज में बढ़ाएं देशप्रेम का उत्साह, देखें देशभक्ति से ओत-प्रोत टॉप 5 शायरियां

26 January Republic Day Shayari 2025: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बेसव्री से इंतजार करते हैं। इस दिन का नाम सुनते ही हर बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी आ जाती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि स्कूलों में और कॉलेजों में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता और ढेर सारी एक्टिविटीज आयोजित की जाती है। जिसमें छात्र अपने देशभक्ति जज्बे और भारत के गणराज्य बनने की यात्रा रोचक और दिलचस्प अंदाज में व्यक्त करते हैं।
कई छात्र शायराना अंदाज में इस दिन की महत्ता को दर्शाते हैं, तो कुछ नाटक और कहानी से भी इसके महत्व को समझाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने स्कूल में परफॉर्म करने के लिए देशभक्ति से जुड़ी शायरी ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम आपको 5 बेहतरीन और आसान शायरी लेकर आएं, जिसे सुनते है सभागार में बैठे सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना उमड़ने लगेगी और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ह़ॉल गूंज उठेगा। साथ ही यह शायरी देशभक्ति और गर्व की भावना को व्यक्त करती हैं, जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर नागरिक के दिल में होनी चाहिए। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः क्यों खास है 26 जनवरी? जानिए गणतंत्र दिवस के पीछे की दिलचस्प कहानी
गणतंत्र दिवस के लिए बेहतरीन शायरी
1. वतन के खातिर हम सब कुछ कुर्बान कर दें,
गणतंत्र दिवस पर हम हर दिल से ऐतबार कर दें।
आज फिर से एक साथ हम संकल्प लें,
भारत माँ के लिए हर दर्द को स्वीकार कर दें।
2. गणतंत्र दिवस की रौनकें हों सजी,
हर दिल में हो तिरंगा की ध्वजा लहराई।
हम सब मिलकर इस वतन को और ऊँचा करें,
लोकतंत्र की शान में नई लहर उठाएं।
3. हमारे दिलों में हर दिन गणतंत्र का जश्न हो,
आज़ादी की राह में हर कदम सही दिशा हो।
सपने हमारे देश के हर कोने में चमकें,
गणतंत्र दिवस पर हो हर घर में खुशी का होश हो।
ये भी पढ़े-ः Republic Day Makeup: गणतंत्र दिवस पर खास लुक चाहिए? ट्राई करें ये ट्रेडिंग ट्राईकलर मेकअप और दिखें सबसे अलग!
4. गणतंत्र दिवस का जश्न है हमारे दिलों में,
देश प्रेम की भावना छुपी है हम सब के पलों में।
हमारी ताकत है हमारी एकता और भाईचारे में,
भारत को सजाना है और उसे बनाए रखना है दिलों में।
5. गणतंत्र दिवस पर हर दिल से यही दुआ है,
भारत में बढ़े सुख, समृद्धि और प्यारा वतन हो हमेशा।
हम सब मिलकर उसे ऊँचाइयों तक ले जाएं,
सभी को गणतंत्र का सही मतलब समझाए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS