Makeup Tips for Christmas Party : क्रिसमस का त्योहार दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना और एक-दूसरे से मिलकर गिले-शिकवे दूर करना होता है। यह दिन इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इस खास मौके पर आप सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं। अगर आप चाहती हैं कि क्रिसमस पार्टी में आपका लुक सबसे अलग और गॉर्जियस हो, तो यहां कुछ आसान और प्रभावी मेकअप टिप्स दिए गए हैं जो आपकी मदद करेंगे।
पार्टी थीम के अनुसार मेकअप लुक चुनें
हर पार्टी की एक अलग थीम हो सकती है। अगर थीम ग्लैमरस है, तो डार्क और बोल्ड मेकअप लुक चुनें। अगर थीम कैजुअल या सोबर है, तो नैचुरल और मिनिमल मेकअप आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा। थीम के अनुसार अपने मेकअप को प्लान करें ताकि आपका लुक पार्टी के मुताबिक मैच हो सके।
क्रिसमस कलर का सही उपयोग करें
रेड, ग्रीन और गोल्ड क्रिसमस के क्लासिक रंग हैं। इन रंगों को अपने मेकअप में शामिल करें। जैसे की रेड लिपस्टिक के साथ ग्रीन आईलाइनर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें। गोल्ड ग्लिटर आईशैडो आपके पूरे लुक में ग्लैमर ऐड करेगा। ध्यान दें कि आपका मेकअप ओवर न लगे। बैलेंस्ड और सिंपल लुक ही आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा।
शाइनी और ग्लैमरस मेकअप अपनाएं
क्रिसमस का सीजन शाइन और ग्लिटर के लिए परफेक्ट है। आप अपने आईशैडो में ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं या चीक्स पर हाइलाइटर लगाकर फेस को डिफाइन कर सकती हैं। सिल्वर या गोल्ड ग्लिटर आईशैडो पार्टी के लिए बेहतरीन रहेगा। हाइलाइटर को सही तरीके से अप्लाई करें ताकि आपका लुक नेचुरल और शाइनी लगे।
इसे भी पढ़े : Chirstmas Gift Ideas: क्रिसमस गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज़? 8 आइडिया आएंगे आपके काम, दूर होगी टेंशन
लिपस्टिक शेड्स से परफेक्ट फिनिश कैसे मिलेगा
लिपस्टिक आपके मेकअप का अहम हिस्सा है। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो रेड, बरगंडी या मरून शेड्स का चयन करें। वहीं, अगर आप सटल और सोबर लुक चाहती हैं, तो न्यूड और पिंक टोन वाली लिपस्टिक बेस्ट रहेंगी। ध्यान रखें कि आपकी लिपस्टिक का शेड आपकी आउटफिट और ओवरऑल मेकअप के साथ मेल खाता हो।
लंबे समय तक टिकने वाले मेकअप के लिए टिप्स
पार्टी में पूरे समय फ्रेश दिखना जरूरी है। इसके लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और पसीने या धूल-मिट्टी से खराब नहीं होगा। इसके अलावा मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाएं, ताकि आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहे।