Karwa Chauth Beauty Tips : करवा चौथ पर अपने पति के लिए सजना-सवरना हर महिला के लिए महत्वपूर्ण होता है। खासकर उनके लिए जिनकी अभी-अभी शादी हुई है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और रात को चंद्रमा को देखकर व्रत खोलती हैं। इस दिन कई महिलाएं पार्लर पर चेहरा चमकाने के लिए जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, बिना व्यूटी पार्लर जाए घर पर ही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से आपका चहरा चांद की तरह चमक जाएगा। 

चेहरे की क्लीनिंग

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है अपने चेहरे को अच्छे से साफ करना। स्किन की गंदगी और ऑयल को हटाने के लिए एक अच्छे फेसवॉश का उपयोग करें। अगर आपके पास प्राकृतिक सामग्री हैं, तो आप बेसन, हल्दी और दही का मिश्रण बनाकर उससे चेहरे को साफ कर सकती हैं। यह स्किन को निखारने में मदद करता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। यह स्किन के डेड सेल्स को भी हटाता है, जिससे चेहरा चमकने लगता है।

स्क्रब तैयार करना 

चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए सप्ताह में 2-3 बार चीनी और शहद को मिलाकर घर पर ही स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की त्वचा साफ और मुलायम बनेगी, जिससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक आएगी।

फेस मास्क

फेस मास्क आपके स्किन को डीप नॉरिशमेंट और हाइड्रेशन प्रदान करता है। करवा चौथ से पहले मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क लगाएं। यह त्वचा से तेल को हटाता है और चेहरे को प्राकृतिक निखार देता है। आप चाहें तो घर पर ही एक पैक तैयार कर सकती हैं: बेसन, हल्दी और दूध का मिश्रण बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा साफ और चमकदार होती है।

टोनर का उपयोग

टोनर त्वचा के पोर्स को बंद करने और चेहरे की त्वचा को टाइट करने में मदद करता है। गुलाब जल सबसे बेहतरीन प्राकृतिक टोनर है, जिसे आप आसानी से उपयोग कर सकती हैं। रोजाना रात को सोने से पहले इसे कॉटन पर लेकर अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे को ताजगी देगा और स्किन को हाइड्रेट रखेगा।

मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें

हर स्किन केयर रूटीन में मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी होता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और चेहरे की ड्राइनेस को दूर करता है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप बादाम के तेल या नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, ये त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं।