Multani Mitti: 3 तरीकों से चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी, स्किन बनेगी एकदम सॉफ्ट, लौट आएगी चमक

Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल हमारे यहां सदियों से किया जा रहा है। चेहरे को निखारने के साथ स्किन को सॉफ्ट बनाने में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता है। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर सही तरीके से अप्लाई किया जाए तो ये स्किन की पुरानी चमक को लौटाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक उपचार है। यह त्वचा को साफ करने, तेल को नियंत्रित करने और मुहांसों को कम करने में मदद करता है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के कुछ आसान और प्रभावी तरीके।
3 तरीके से मुल्तानी मिट्टी करें यूज़
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि: एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को शांत करता है, तेल को नियंत्रित करता है और मुहांसों को कम करता है।
इसे भी पढ़ें: Face Clean: 4 तरीके से चेहरा करें साफ, बढ़ जाएगा स्किन का ग्लो, 18 की उम्र जैसी जवां बनेगी त्वचा
मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक
सामग्री
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 बड़ा चम्मच दही
विधि: एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें: Rice Flour Face Pack: चावल के आटे से बना फेस पैक करेगा कमाल, कालापन, दाग-धब्बे होंगे दूर; खिल उठेगा चेहरा
मुल्तानी मिट्टी और शहद का फेस पैक
सामग्री
2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच शहद
विधि: एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और शहद को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को पोषण देता है, मुहांसों के निशान को कम करता है और त्वचा को कोमल बनाता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS