Solo Trip Guide: इस दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसे लोग एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। कई बार फैमिली के साथ तो कभी दोस्तों के साथ लोग ट्रैवलिंग और ट्रिप प्लान करते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे घूमना-फिरना पसंद नहीं हो। रोजमर्रा की भागदौड़ और वर्क प्रेशर से दूर मूड को फ्रेश करने और अपने माइंड को रिलैक्स करने के लिए लोग अक्सर वेकेशन पर जाते हैं।
अब जिन लोगों को अपने आसपास भीड़ नहीं पसंद और अकेल कहीं घूमने का मन रखते हैं, वे अक्सर सोलो ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। भीड़ से दूर ये आपको अकेले ट्रेवलिंग करने का साहस भी देता है। हालांकि सोलो ट्रैवलिंग करना आसान नहीं होता। कई बार आपके सामने कई तरह की मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं। अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का खयाल रखना बहुत जरूरी है। ये आपके ट्रैवलिंग के लिए आसान और कारगर होती हैं।
जानिए सोलो ट्रिप पर जाने से पहले आपको क्या करना है-
ओवर पैकिंग न करें- पहली बार अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं तो हर तरह की चीजें बैग में पैक न करें। जो जरूरत की चीजें हों केवल उन्हें प्राथमिकता दें। ज्यादा सामान पैक करने की वजह से आपना ही सामान उठाने में तकलीफ हो सकती है।
बजट- ट्रिप के लिए सही बजट का प्लान करना बहुत जरूरी है। आपको ट्रैवलिंग से लेकर रहने, खाने और घूमने तक कितना खर्चा होगा इसका एक मोटा-मोटा हिसाब कर लें। इसके लिए आप यूट्यूब से ट्रैवलिंग गाइड के वीडियो से जरूर मदद लें। हमेशा एक्सट्रा पैसे लेकर ही चलें।
- घूमने के लिए उन्हीं जगहों का चयन करें जो टूरिस्ट के लिए सेफ हों और आसानी से वहां मेडिकल और पुलिस की सुविदा मौजूद हो। इसके लिए पहले से वहां के ट्रैवलिंग मैनेजमेंट से संपर्क कर लें।
- आप जहा भी ट्रैवलिंग करने जा रहे हैं वहां के बारे में रिसर्च करना बहुत जरूरी है। जिस जगह पर क्राइम रेट अधिक है वहां ट्रिप प्लान करना अवोइड करें।
- अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के संपर्क में रहें। अकेले सफर करते समय कभी भी महसूस हो कि आपके सामने कोई दुविधा आ सकती है तो अपने फोन की लाइव लोकेशन हमेशा परिवार के साथ शेयर करते रहें।
- जिस जगह आप जा रहे हैं वहा की लोकल पुलिस और इमरजेंसी नंबर अपने फोन में जरूर नोट करें। महिलाएं इसका जरूर ध्यान रखें।