Hair loss: महाराष्ट्र में फैली गंजे होने की बीमारी, देखते-देखते 60 लोग हो गए टकले

Hair loss disease: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों- बोंडगांव, कालवड़, और हिंगना में एक रहस्यमयी बीमारी ने दहशत फैला दी है। बीते तीन दिनों में यहां 60 लोग अचानक गंजे हो गए हैं।;

Update:2025-01-08 23:59 IST
महाराष्ट्र में फैली गंजे होने की बीमारी।Sudden Baldness Strikes Maharashtra Three Villages
  • whatsapp icon

Hair loss disease: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों- बोंडगांव, कालवड़, और हिंगना में एक रहस्यमयी बीमारी ने दहशत फैला दी है। बीते तीन दिनों में यहां 60 लोग अचानक गंजे हो गए हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस बीमारी की चपेट में हैं। खासकर महिलाएं इस समस्या से अधिक परेशान हैं।

इस बीमारी के पहले दिन सिर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दिन बाल गिरने लगते हैं और तीसरे दिन तक व्यक्ति पूरी तरह गंजा हो जाता है। विशेषज्ञ अभी तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं।

जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में सर्वे और पानी के सैंपल इकट्ठा किए हैं। तहसील की स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. दिपाली मालवदकर ने बताया कि समस्या केमिकल युक्त शैंपू से हो सकती है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी शैंपू या साबुन का उपयोग नहीं किया, फिर भी उनके बाल झड़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस बीमारी का इलाज ढूंढने की अपील की है। फिलहाल, प्रभावित लोग नीजि अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

बाल झड़ने की वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार, एक दिन में 50-100 बाल गिरना सामान्य है। लेकिन पोषण की कमी, खासकर विटामिन D, B-12, आयरन, और प्रोटीन की कमी, बालों के असामान्य झड़ने का प्रमुख कारण हो सकती है। अगर आप लगातार झड़ते बालों से हैं परेशान, तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होने की की संभावना है। कारगर नुस्खे के बारे में जानने के लिए पढ़ें ये खबर- लगातार झड़ते बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये कारगर नुस्खे, हेयर फॉल होगा कम, शाइन भी लौटेगी

Similar News