Sultan Of Brunei Lifestyle: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर से दो दिन की ब्रुनेई दारुस्सलाम के दौरे पर हैं, जहां वे ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि ब्रुनेई के सुल्तान बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक हैं। उनकी लाइफस्टाइल बेहद शाही और आलीशान रही है, जिसमें 7000 से अधिक कारों का बेड़ा और प्राइवेट जेट्स भी शामिल हैं।
जानें कैसी है ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ?
- सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के पास एक बोइंग विमान है, जिस पर सोने से परत चढ़ाई गई है। इसमें 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च आया था। सुल्तान के राजसी ठाठ-बाट का अंदाजा कुछ ऐसे लगाया जा सकता है कि उनके निजी एयरक्राफ्ट में बेडरूम, ऑफिस और हीरे जड़े झूमर जैसी शानदार सुविधाएं हैं।
- ब्रुनेई के सुल्तान की अद्वितीय शान-ओ-शौकत और विशाल संपत्ति ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर शासकों में शामिल कर दिया है। उनकी इस शाही जीवनशैली के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
- ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया का राजमहल, जिसे 'इस्ताना नुरुल इमान' कहा जाता है, सोने-चांदी से जड़ा हुआ है और इसकी कीमत करीब 2250 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें ऐशो आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
ब्रुनेई में कोई नहीं भरता इनकम टैक्स
बता दें कि ब्रुनेई दक्षिण-पूर्व एशिया के बोर्नियो द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित एक छोटा भूमध्यरेखीय देश है, दक्षिण चीन सागर इसके उत्तर में स्थित है। यह देश अपने विशाल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस भंडार के कारण दुनिया के सबसे धनी देशों में गिना जाता है। 2021 की जनगणना के मुताबिक, ब्रुनेई की आबादी 4 लाख 41 हजार है, जिसमें से अधिकांश मुस्लिम हैं। इस देश में किसी को भी आयकर नहीं देना पड़ता है, और यहां का जीवन स्तर काफी ऊंचा है।
ब्रुनेई सुल्तान की पत्नी और 12 बच्चे
सुल्तान हसनल बोल्किया 1967 से ब्रुनेई के सुल्तान हैं और दुनिया के कुछ बचे खुचे निरंकुश सुल्तानों में से शामिल हैं। 1984 में यूनाइटेड किंगडम से आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्री भी हैं। उनकी तीन पत्नियों से 12 बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटे और सात बेटियां शामिल हैं। उनकी पांचवीं बेटी राजकुमारी अजेमा हैं।