Teachers Day 2024 Suit Designs: हर साल भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर महिलाएं सूट या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर रॉयल दिखाना चाहती हैं और आप आपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूजड हैं, तो आज हम आपको आनारकली डिजाइन के कुछ लेटेस्ट आउटफिट दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली कॉटन सूट
अगर आप टीचर्स डे रॉयल और सिंपल कैरी करने के बारे में सोच रही हैं, तो आप इस तरह के अनारकली कॉटन सूट को वियर कर सकती हैं। यह सूट आप पर खूब जचेगा और मार्केट भी आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप जूती पहन सकती हैं।
गोटा-पटी अनारकली सूट
टीचर्स डे बिल्कुल अलग दिखाना चाहती हैं तो आप इस तरह की गोटा-पटी अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप सिंपल झुमके और फुटवियर में जूती या फ्लैट कैरी कर सकती हैं।
फ्लोरल अनारकली सूट
टीचर्स डे पर आप फ्लोरल अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। इस तरह का आउटफिट टीचर्स डे के मौके पर काफी रॉयल लुक देगा। इसके साथ आप हैवी ईयरिंग्स और फुटवियर में हाई हिल्स वियर कर सकती हैं। इसके अलावा आप सिंपल मेकअप के साथ ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं।
थ्रेड वर्क अनारकली सूट
थ्रेड वर्क अनारकली सूट तो काफी ट्रेंड में हैं। इसे आप टीचर्स डे के खास मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही यह थ्रेड वर्क अनारकली सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह की सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप सिंपल मेकअप और फुटवियर में मोजरी और हाई हिल्स के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।