Beauty Tips: करवाचौथ पर टमाटर देगा आपको चांद-सा चेहरा, घर बैठे 15 मिनट में बनाएं 4 टोमेटो पैक

Beauty Tips: करवाचौथ आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। इसलिए सजने-सवरने से लेकर चेहरे की चमक का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप ऑफिस जाने या फिर घर के कामों में व्यस्थ हैं और खुद की देखभाल करने का समय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सबसे सरल और प्रभावी उपाय है टमाटर (Tomato) का उपयोग। टमाटर में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को निखारता है और उसे चमकदार बनाता है। अच्छी बात ये है कि टमाटर आपका ज्यादा वक्त लिए बिना चेहरे को चमका देगा। बस आपको घर पर रखी इन चीजों को टमाटर के साथ इस्तेमाल करना है और उसका फेस पैक (Tomato face pack) बनाना है।
टमाटर और शहद का फेस पैक (Tomato and honey face pack)
- एक टमाटर का रस निकालें।
- उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह पैक त्वचा को गहराई से साफ करता है और उसमें नमी बनाए रखता है।
टमाटर और बेसन का पैक (Tomato and gram flour pack)
- एक टमाटर का रस निकालें।
- उसमें दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी और निखार आएगा।
टमाटर और दही का पैक (Tomato and curd pack)
- एक टमाटर का रस निकालें।
- उसमें दो चम्मच दही मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और वह ताजगी से भर जाती है।
टमाटर और नींबू का पैक (Tomato and Lemon Pack)
- एक टमाटर का रस निकालें।
- उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होंगे और अतिरिक्त तैलीयपन से राहत मिलेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS