Himachal Travel Trips: हर कोई नए साल की शुरुआत में ऐसी यादें सहेजकर रखना चाहता है जो कि पूरे साल को खुशनुमा बना दे। बहुत से लोग नया साल घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं, वहीं कई लोग इसे घर के बाहर छुट्टियां एन्जॉय करते हुए मनाते हैं। आप भी अगर नए साल की शुरुआत में नई जगह को एक्सप्लोर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार हिमालय की वादियों को देख सकते हैं। आपने अब तक अगर थाईलैंड की ट्रिप नहीं की है तो इस बार भारत में ही 'मिनी थाईलैंड' की विजिट कर सकते हैं। यहां बिताई छुट्टियां आप जीवनभर नहीं भूल पाएंगें।
खूबसूरत वादियों में स्थिति हिमाचल प्रदेश का मिनी थाईलैंड कहलाने वाला जिभी नेचुरल ब्यूटी प्लेस है। इसकी खूबसूरती की वजह से ही यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। इस जगह का सफर आपकी जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इस सफर से जुड़ी कुछ खास बातें।
मन मोह लेगा जिभी का सौंदर्य
आप अगर प्रकृति प्रेमी हैं तो जिभी छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे। यह इलाका थाईलैंड जैसी खूबसूरती लिए है, यही वजह है कि इसे भारत का मिनी थाईलैंड कहा जाता है। चट्टानों के बीच से गुजरती नदी बेहद आकर्षक लगती है, तो घने जंगलों के बीच मौजूद वाटर फॉल आपको एक अलग दुनिया में होने का एहसास कराता है। यहां स्थित कल्लू की बंजार घाटी भी घूमी जा सकती है, ये जिभी से 12 किमी दूर स्थित है।
ट्रेकिंग, कैंपिंग का उठाएं मज़ा
जिभी का सफर आपके लिए यादगार होगा। आप अगर ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। यहां आप खूबसूरत ट्रेकिंग का मजा उठा सकते हैं। ये इलाका चारों और बर्फ से घिरा और खूबसूरत फूलों वाला है। फैमिली के साथ यहां बिताए पल आपको हमेशा बेहतरीन एहसास कराएंगे। यहां आप कैंटिग, हाइकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही फिशिंग, बर्ड वॉचिंग को भी एन्जॉय किया जा सकता है।
जिभी में आप बेहतरीन खाने का स्वाद भी ले सकते हैं। ज्यादा बड़ी जगह न होने के बावजूद यहां कई कैफे और रेस्तरां मौजूद हैं जो आपको मनपसंद खाना मुहैया कराते हैं। यह इलाका देवदार पेड़ों और मंदिरों के लिए भई फेमस है।
इस तरह पहुंचे जिभी
जिभी पहुंचने के लिए आप किसी भी साधन का उपयोग कर सकते हैं। यहां ट्रेन, फ्लाइट या फिर सड़क तीनों मार्गों से पहुंचा जा सकता है। आप अपनी सहुलियत के हिसाब से साधन का चुनाव कर सकते हैं।
ट्रेन - जिभी तक सीधी ट्रेन नहीं चलती है। इसका नजदीकी स्टेशन शिमला है और शिमला से जिभी 150 किलोमीटरदूर है। शिमला से आप किराए की कार के जरिये जिभी का सफर तय कर सकते हैं।
फ्लाइट - जिभी पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू के पास भुंतर है। यह जिभी से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां से भी आपको जिभी पहुंचने के लिए किराए का व्हीकल लेना होगा।
सड़क - जिभी का सफर तय करने के लिए आपको दिल्ली से ऑट तक बस मिलती है। ऑट पहुंचकर आप बस या कार के माध्यम से जिभी पहुंच सकते हैं।