Logo
Footwear for Summer: भारी और बंद जूते पहनना पैरों के लिए अड़चन बन जाते हैं। गर्मियों में फैशन और आराम दोनों बेहद जरूरी है।  इसका बचने का तरीका है खुले और हल्के फुटवियर पहन लेना।

Footwear for Summer: गर्मी का मौसम मतलब हर वक्त ठंडक की तलाश करना, क्यों सही कहा न मैंने, ऐसे में भारी और बंद जूते पहनना पैरों के लिए अड़चन बन जाते हैं। गर्मियों में फैशन और आराम दोनों बेहद जरूरी है।  इसका बचने का तरीका है खुले और हल्के फुटवियर पहन लेना। यानी जूतों की जगह कुछ ऐसे फुटवियर ट्राई करें जो देखने में भी अच्छे लगें और पहनने में भी बिल्कुल कंफर्टेबल हों। 

कोल्हापुरी फ्लैट्स 

कोल्हापुरी चप्पल आपके पैरों में काफी खूबसूरत नजर आएगी। खास बात यह है कि, अब ये सिंपल ही नहीं, डिजाइनों में भी आने लगी है। इसे पहनने के बाद गर्मी में पसीना नहीं जमेगा, वहीं आप इसे कुर्ता-जींस, पलाजों या समर ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। आजकल कोल्हापुरी फ्लैट्स में भी कई नए डिजाइन आ गए हैं। ब्राइट कलर्स, मिरर वर्क, एम्ब्रॉयडरी वाले ऑप्शन भी मिलते हैं। इन्हें पहनकर आप क्लासी दिखेंगी और सबसे बड़ी बात दिनभर घूमेंगी तब भी पैरों में जलन जैसी महसूस नहीं होगी। 

kolhapuri Chappal
कोल्हापुरी चप्पल File Photo

इसे भी पढ़े: Printed Cotton Top for Summer: गर्मियों के लिए प्रिंटेड कॉटन टॉप रहेंगे बेस्ट, जींस से लेकर प्लाजों तक के साथ कर सकती हैं ट्राई

स्लाइड सैंडल 

अगर आप कुछ ऐसा चाहती हैं जो मिनटों में पहना जा सके और हर आउटफिट के साथ सही लगे, तो स्लाइड सैंडल्स परफेक्ट हैं। ये सामने से खुले होते हैं, हील ज़्यादा नहीं होती और पैरों को हवा लगती रहती है। गर्मी में इससे अच्छा ऑप्शन मिलना मुश्किल है। ये चप्पल कैज़ुअल आउटिंग के लिए सही रहती है। ब्लॉक कलर की स्लाइड्स एक बेसिक टी-शर्ट और जींस को भी फैशनेबल बना सकती हैं।

Slide Sandals
स्लाइड सैंडल्स 

स्ट्रैपी फ्लैट्स 

अगर आपको थोड़ा डिटेलिंग पसंद है, तो स्ट्रैपी फ्लैट्स ज़रूर ट्राई करें। इनकी खासियत है पतली-पतली स्ट्रैप्स जो पैरों को अच्छे से पकड़ती हैं। लेकिन उन्हें बंधा हुआ महसूस नहीं कराती। ये खुले रहते हैं तो गर्मी में पसीना भी नहीं फंसता और स्टाइल भी बना रहता है। इन्हें समर ड्रेस, स्कर्ट या इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ पहना जा सकता है। पार्टी हो या दोस्त के साथ जाना हो, स्ट्रैपी फ्लैट्स आपको सिंपल अच्छा लुक देगी। 

Strappy Flats
स्ट्रैपी फ्लैट्स 
CH Govt mp Ad
5379487