Lipstick for Dry Lips : ड्राई होठों की समस्या होगी खत्म! ट्राई करें ये 2 लिक्विड लिपस्टिक

Lipstick for Dry Lips
X
सूखे होठों के लिए 2 बेहतरीन लिपस्टिक
Lipstick for Dry Lips : क्या आप अपने रूखे होठों के लिए इस तरह की लिपस्टिक खोज रही हैं। जो उन्हें सूखा होने से बचाकर रखे तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 2 लॉग लास्टिंग लिक्विड लिपस्टिक...

Lipstick for Dry Lips : ड्राई होठों के कारण कई बार हम अपने पसंदीदा लिपस्टिक को लगाने से बचते हैं। क्योंकि कुछ लिपस्टिक होठों को और ज्यादा सूखा और फटने (Lipstick for Dry Lips) वाला बना देती है। जिससे होंठ पहले से ज्यादा खराब लगने लगते हैं। अगर आप लिक्विड लिपस्टिक लगाएंगी तो इस तरह की दिकक्त आपको नहीं आएगी।

क्या आप भी अपने रूखे होठों (Lipstick for Dry Lips) के लिए इस तरह की लिपस्टिक खोज रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मेबेलिन और शुगर की बेहतरीन लिपस्टिक, जो न केवल आपके होंठों को खूबसूरत बनाएंगी बल्कि उन्हें सूखा होने से भी बचा कर रखेंगी।

मेबेलिन लिक्विड लिपस्टिक

एक बार लगाने के बाद यह लिपस्टिक पूरे दिन लगी रहती है। होंठों को रूखा करने से बचा कर रखती है और हर स्किन टोन के लिए आसानी से बाजार में या फिर ऑनलाइन मिल जाती है। इसमें सबसे ज्यादा गुलाबी, न्यूड या फिर रेड कलर प्यारे लगते हैं। क्योंकि ये कलर ऑफिस और पार्टी में जाने के लिए सही रहते हैं।

इसे भी पढ़े : Lip Care Tips: सॉफ्ट गुलाबी होंठ पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स, कालापन और ड्रायनेस से मिलेगी निजात

शुगर लिक्विड लिपस्टिक

इस लिपस्टिक को लगाने से आपके होंठ सॉफ्ट और हेल्दी रहते हैं। क्योंकि इसमें विटामिन E होता है। इसकी खास बात यह है कि, ये घंटो तक वैसी ही लगी रहती है जैसा आपने लगाया था। यानी एक बार लगाने के बाद पूरा दिन टिकी रहती है। लोग इसे इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी क्वालिटी बहुच अच्छी है। इसमें आपको डीप रेड, ब्राइट रेड, न्यूड...ये कलर्स आसानी से मिल जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story