Makeup Tips for Eid: ईद का त्योहार एक-दूसरे से मिलना-जुलना और नए कपड़ों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए आता है। लेकिन लड़कियों के लिए मेकअप भी जरूरी होता है। इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग लगे। क्योंकि सही मेकअप से आप न सिर्फ अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, बल्कि पूरे लुक सुंदर बना सकती हैं। अगर आप भी इस ईद पर नूरानी लुक चाहती हैं, तो ये कुछ मेकअप टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
स्किन को अच्छे से हाइड्रेट करें
मेकअप तभी अच्छा दिखता है जब आपकी स्किन अच्छी तरह से हाइड्रेट हो। इसलिए सबसे पहले चेहरे को क्लीन करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे मेकअप अच्छा दिखाई देगा और आपकी त्वचा भी खराब नहीं होगी। ऑयली स्किन है तो ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर और ड्राई स्किन के लिए जेल वाली क्रीम लगाएं।
सही बेस के बिना अधूरा है मेकअप
फाउंडेशन या बीबी क्रीम का इस्तेमाल आपके स्किन टोन को अच्छा बनाता है। ईद के दिन नैचुरल लुक के लिए बीबी या सीसी क्रीम लगा सकती हैं। अगर ज्यादा मेकअप चाहिए तो फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
गोल्डन या शिमरी आईशैडो
ईद पर आंखों का मेकअप बहुत मायने रखता है। अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं, तो गोल्डन या शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करें। यह आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़े : Makeup Removal Tips: मेकअप के बाद उसे रिमूव करना भी है जरूरी, इन तरीकों से स्किन को नुकसान पहुंचने से बचाएं
काजल और मस्कारा लगना बेहद जरूरी
काजल और मस्कारा के बिना आई मेकअप अधूरा लगता है। अगर आप अलग लुक चाहती हैं तो विंग्ड आईलाइनर लगाकर अपनी आंखों को और खूबसूरत बना सकती हैं।
कपड़ों के हिसाब से लिप्सिटक लगाएं
लिपस्टिक आपके मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होती है। ईद के मौके पर आप अपनी ड्रेस के हिसाब से शेड चुन सकती हैं। अगर आपका आउटफिट हेवी है तो न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं। वहीं, अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो रेड या डीप मैरून शेड सही रहेगा।
मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे करें
ईद के दिन मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे, इसके लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाना न भूलें। यह आपके मेकअप को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखता है और सुबह से शाम तक वैसा ही रखता है जैसा आपने किया है।