Winter Fashion: सर्दियों में दिखना चाहती हैं हॉट और स्टाइलिश... एक्ट्रेस प्रिंयका-दीपिका के ये विटंर लुक्स है परफेक्ट, देखें Photos

Winter Fashion: सर्दियों की शुरुआत हो गई है। इस मौसम में सर्दी के कारण कई लड़कियों को समझ नहीं आता है कि वह ऐसी कौन-सी ड्रेस पहनें, जिसमें वह हॉट और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से बच सकें। अगर आप भी इन्हीं लोगों में एक है, तब आप बॉलिवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के ग्लैमरस विंटर लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। यहां हम बॉलिवुड एक्सट्रेस के कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश विंटर लुक्स बताने जा रहे हैं। आइए देखें...
एक्सट्रेस प्रियंका चोपड़ा का ये डैसिंग लुक विंटर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी एक्ट्रेस के जैसे जीन्स, टर्टलनेक टॉप और शॉर्ट जैकेट वाले लुक को हील्स वाले बूट्स के साथ कंप्लीट कर सकती ंहै। ये लुक काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लगेगा।

अगर ज्यादा सर्दियां हो, तब आप देसी गर्ल प्रियंका के जैसे लॉन्ग कॉट, हाथों में ग्लब्स और जीन्स या लैगिंग के साथ पेयर कर सकती है। यह आपको एक खूबसूरत लुक देगा।

हल्की-फुल्की सर्दियों के लिए दीपिका पादुकोण का ये बॉस लुक एकदम परफेक्ट है। इस प्रकार के कपड़े आपको आसानी से किसी भी मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे।

बिग ओटीटी सीजन 3 विनर और एक्ट्रेस सना मकबूल का यह विटर लुक भी एकदम परफेक्ट है। इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट ट्राउजर के साथ व्हाइट कलर कता ब्लेजर और टर्टल नेक टॉप पेयर किया है। जिसे आप भी कॉपी कर सकती है।

इसके अलावा आप बॉलिवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के जैसे लॉन्ग कॉट, टर्टल नेक टॉप और स्कर्ट के साथ आपके लुक में ग्लैमरस का तड़का लगा सकती हैं। इस प्रकार के कपडों में आप हट और स्टाइलिश लगेंगी।

-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS