Logo

Home Remedies: घर की सफाई का मतलब सिर्फ धूल हटाना नहीं होता, बल्कि अनचाहे मेहमानों से छुटकारा पाना होता है। जो अंधेरे और कोनों में छिपकर हमारे किचन से लेकर घर में घूमते रहते हैं। हम बात कर रहे हैं घर में घूमने वाले कॉकरोच की, ये न केवल गंदगी फैलाते हैं, बल्कि बीमारियों का कारण भी बनते हैं। अगर आप इन्हें हटाने का आसान तरीका जानना चाहते हैं, तो आपके लिए एक उपाय है। जिसे इस्तेमाल करके आप कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। 

कॉकरोच भगाने के लिए सिरका और बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल 

  • 1 बाल्टी पानी में 1 छोटा कप सफेद सिरका और 1 छोटा कप बेकिंग सोड़ा मिलाएं 
  • इस पानी से हफ्ते में एक बार पोछा लगाएं।
  • खासकर किचन और सीलन वाली जगहों पर अच्छे से पोछा लगाएं।
  • सिरका की महक कॉकरोच को तुरंत भागने पर मजबूर कर देगी।

बेकिंग सोडा और सिरका स्प्रे

  • एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इसे घर के कोनों, किचन के सिंक, गैस चूल्हे के अंदर स्प्रे करें।
  • इस मिश्रण से कॉकरोच खुद ही घर छोड़कर भाग जाएंगे।

इसे भी पढ़े: Home Remedies: गर्मियों में ककड़ी का जूस आपको हाइड्रेट रखेगा, जानें इसे बनाने का तरीका

अतिरिक्त टिप्स

  • डस्टबिन को रोज साफ करें और हमेशा ढककर रखें।
  • रात को सिंक में पानी न छोड़ें, क्योंकि ऐसे में कॉकरोच आ जाते हैं।
  • किचन और बाथरूम के सीलन वाले हिस्सों को सुखाकर रखें।
  • किचन में गंदे बर्तन रातभर न रखें।
  • हर हफ्ते सिरका और बेकिंग सोडा वाला पोछा जरूर लगाएं।

(Disclaimer): अगर आप बिना किसी हानिकारक केमिकल के कॉकरोच से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सिरका और बेकिंग सोडा का यह उपाय बेहद प्रभावी है। इसे अपनाकर न केवल घर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सकता है, बल्कि स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि हर घर का वातावरण अलग हो सकता है और परिणाम भिन्न हो सकते हैं। यदि आपको गंभीर कीट समस्या है, तो किसी विशेषज्ञ से पूछकर घरेलू नुस्खा अपनाएं।