Logo
Water Cooler Electric Shock: इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में घर में कूलर का इस्तेमाल होना शुरू हो चुका है। अगर आप भी कूलर चलाते हैं तो सतर्क रहना जरूरी है। क्योंकि कई बार कूलर से करंट लगने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर 5 पांच बातों का ध्यान रखेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

Water Cooler Electric Shock: इस समय आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। तापमान हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों ने भी जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में तीखी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर का सहारा ही लेते हैं। इसकी ठंडी हवा से राहत मिलती है तो कई बार इसके इस्तेमाल में करंट लगने का खतरा भी बना रहता है। 

कई बार तो कूलर से करंट लगने के कारण जान तक चली जाती है। ऐसे में अगर आप भी घर में कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो करंट से बचने के लिए इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं। 

कूलर में करंट आने की बड़ी वजहें

  • अर्थिंग की कमी: कूलर की बॉडी में करंट आने की सबसे आम वजह होती है खराब या अधूरी अर्थिंग। अगर कूलर ग्राउंडेड नहीं है, तो बिजली सीधा इसके मेटल फ्रेम में उतर सकती है। 
  • बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी: ढीले तार, कटे-फटे और पुराने वायर या गलत वायरिंग की वजह से कूलर की बॉडी में करंट फैल सकता है।
  • कूलर की मोटर में खराबी: मोटर के अंदर घिसाव या शॉर्ट सर्किट की वजह से करंट कूलर में फैल सकता है। 
  • पानी की टंकी में लीकेज: अगर कूलर की पानी टंकी लीक हो रही, तो ये पानी बिजली के संपर्क में आ सकता है और करंट फैलने की वजह बन सकता है। 
  • खराब स्विच या प्लग: डैमेज स्विच या ढीला प्लग भी करंट का बड़ा कारण बन सकता है। 

सुरक्षा के लिए अपनाएं ये उपाय

  • अर्थिंग कराएं मजबूत: कूलर को अच्छी तरह ग्राउंड करें। ग्राउंडिंग वायर को बॉडी से जोड़कर इलेक्ट्रिक पैनल से कनेक्ट करें। 
  • वायरिंग की रेगुलर जांच करें: कूलर के तारों को समय-समय पर चेक करें। ढीले या कटे तारों को तुरंत बदलें। 
  • मोटर की सर्विसिंग कराएं: अगर कूलर की मोटर में आवाज या हीट महसूस हो रही, तो इसे तुरंत रिपेयर या रिप्लेस करवा लें। 
  • टंकी का लीकेज बंद कराएं: कूलर की टंकी में लीकेज हो तो तुरंत सुधारें, ताकि पानी इलेक्ट्रिक पार्ट्स तक न पहुंचे। 
  • स्विच और प्लग को नजरअंदाज न करें: जरा-सी ढील या चिंगारी पर ध्यान दें और खराब स्विच को तुरंत बदलें। 

कूलर इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां

  • गीले हाथों से कूलर को न छुएं।​
  • बच्चों को कूलर से दूर रखें।​
  • सफाई करते वक्त प्लग जरूर निकालें।​
  • कूलर को हमेशा सूखी जगह पर रखें।​

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार को भी कूलर के खतरनाक करंट से सुरक्षित रख सकते हैं।​

(प्रियंका)

5379487