विश्व स्वास्थ्य दिवस: PM मोदी ने मोटापे पर जताई चिंता, युवाओं को दिया फिटनेस का मंत्र 

World Health Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (7 अप्रैल) को विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) पर स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया। कहा, भारत में हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापे के का शिकार है।;

Update:2025-04-07 12:14 IST
PM Narendra Modi fitness mantraPM Narendra Modi fitness mantra
  • whatsapp icon

World Health Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (7 अप्रैल) को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर देशवासियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मोटापे से बचने की अपील की है। कहा, व्यक्तिगत फिटनेस को प्राथमिकता दें और विकसित भारत के लक्ष्य में सहयोग करें। साथ ही आश्चस्त किया कि हमारी सरकार स्वास्थ्य और आपकी भलाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करती रहेगी।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए हम स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करें। कहा, किसी भी समृद्ध समाज की नींव अच्छा स्वास्थ्य है। मोटापे के संकट पर चिंता जताते हुए कहा, हमारी जीवनशैली सेहत के लिए बड़ा खतरा बन गई है। हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे से ग्रसित हो जाएंगे। जो कि एक बड़ा संकट होगा। हमें अपने खानपान की आदतें सुधारनी होंगी। तेल का कम से कम उपयोग करें। 

फूड आयल में 10 प्रतिशत की कटौती 
पीएम मोदी ने मोटापे से बचने के लिए सुझाव दिया। कहा, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आप वादा करिए कि हम सब भोजन बनाने में 10 प्रतिशत कम तेल की कटौती करेंगे। मोटापा कम करने की दिशा में यह एक बड़ा योगदान होगा। उन्होंने नियमित शारीरिक व्यायाम को भी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है। कहा, हम खुद को फिट रखेंगे तभी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। 

हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार 
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी इसे लेकर अपील की थी। इस दौरान उन्होंने वैश्विक खेलों में भारत की प्रगति को सराहा था। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर देते हुए चिंताजनक स्वास्थ्य प्रवृत्ति का जिक्र किया था। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार है। हाल के वर्षों में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। बचपन में मोटापा 4 गुना बढ़ गया है। जो हृदय रोग, मधुमेह और बीपी जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। 

PM मोदी  के अभियान में शामिल हुईं 10 हस्तियां 
पीएम मोदी ने मोटापे के प्रति लोगों को जागरूक करने राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। जिसमें देश की 10 प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया। इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता-राजनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल और आर. माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने इनसे भी दस और व्यक्तियों को अभियान में शामिल कराने को कहा था। 

Similar News